लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगी. वे यहां आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज में नवनिर्मित पशु चिकित्सा केंद्र, कृषि मेला व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे व उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या मंडल के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. किसान सम्मेलन में किसानों के साथ-साथ पार्टी के जनप्रतिनिधि से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और चार बजे उनकी वापसी होगी.
88 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री पशुचिकित्सालय के नैदानिक परिसर, कृषि विज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ीकरण, कृषि आदि की 88 करोड़ की 39 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. किसान सम्मेलन में अयोध्या के साथ ही अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी जिलों के किसान शामिल होंगे. विवि के प्रवक्ता के मुताबिक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों की प्रदर्शनी, प्राकृतिक खेती पर व्याख्यान, जैविक खेती एवं रबी फसलों का प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर: कड़ाके की ठंड से बाहर निकलने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, अलाव की व्यवस्था के दावे कागजी दिखे