अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला के विशाल मंदिर का निर्माण का काम शुरू हो चुका है. फिलहाल नींव को लेकर मंथन के बाद अब खुदाई की जा रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माण से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया. हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद सीएम रामकथा संग्रहालय में बैठक की. इसके बाद उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की.


रामलला के दर्शन किये


मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बीते कुछ दिनों से महंत नृत्य गोपाल बीमार चल रहे थे. फिलहाल उनकी सेहत पहले से बेहतर हुई है. सीएम ने रामलला के दर्शन किये. इसके साथ ही उन्होंने अधिकाारियों और श्रीराम तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ रामकथा संग्रहालय के विकास को लेकर मंथन किया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर रामनगरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे. यहां लोगों के पैदल आने जाने पर रोक लगा दी गई थी.





वाराणसी जाएंगे सीएम


अयोध्या के दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिये रवाना होंगे. उनका रात्रि विश्राम पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी सतर्क, सीएम योगी ने जल शक्ति विभाग को किया अलर्ट