लखनऊ: BJP के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तारणहार बनेंगे योगी आदित्यनाथ, करेंगे प्रचार
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिये चुनाव होने हैं. इसकी अहमियत इसी बात से पता लगती है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिये अपने बड़े नेताओं को उतारा है. पार्टी ने एक बार फिर ब्रांड हिंदुत्व को आगे रखते हुये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार में उतारा है.
![लखनऊ: BJP के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तारणहार बनेंगे योगी आदित्यनाथ, करेंगे प्रचार CM Yogi Aditynath will be star campaigner for Greater Hyderabad municipal corporation election लखनऊ: BJP के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तारणहार बनेंगे योगी आदित्यनाथ, करेंगे प्रचार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/13231916/cmyogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 150 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों के लिए प्रचार करेंगे. बीजेपी हैदराबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है, और योगी आदित्यनाथ ओल्ड सिटी के गोलकोंडा क्षेत्र से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे.
हालांकि निगम चुनाव आमतौर पर एक स्थानीय मामला होता है लेकिन भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.
योगी आदित्यनाथ हाल के दिनों में पार्टी के सबसे बड़े भीड़ खींचने वाले नेताओं में से एक के रूप में उभरे हैं, जिसका सबसे अच्छा उदाहरण हाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा का चुनाव है.
बीजेपी के लिये प्रतिष्ठा के सवाल
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि, मुख्यमंत्री 28 नवंबर को हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे. वहां वो एक दिन का प्रचार करेंगे. 1 दिसंबर को होने वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी के लिए एक प्रतिष्ठा का सवाल है और ये इस बात से पता चलता है कि यहां बीजेपी के कई स्टार प्रचारक मैदान में उतर रहे हैं जो कि अकसर स्थानीय चुनाव में देख्रने को नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काम कर रही कंपनी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)