UP Politics: चाचा शिवपाल के बहाने, अखिलेश यादव पर निशाने, सीएम योगी का तंज सुन ठहाकों से गूंजा पूरा सदन
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर तंज कसे हैं. उनकी बातें सुनकर चाचा शिवपाल यादव भी मुस्कुराने लगे.
UP Assembly Season: यूपी विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पूरे भाषण के दौरान सदन में मौजूद था. मुझे आश्चर्य हुआ कि अब बोलेंगे, तब बोलेंगे और इस सदी की सबसे बड़ी घटना की ओर भी ध्यान आकर्षित करेंगे, लेकिन, वो ध्यान भटकाते रहे.
अब तक की उनकी परिपाटी रही है कि तथ्यों और तर्कों से नहीं, अपनी जबरन बातों को थोपने का प्रयास करते हैं. 2017 से पहले जो लोग चार-चार बार सत्ता के सिंहासन पर विराजमान थे, उन्होंने यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां का नौजवान बाहर नहीं जा सकता था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. इसमें और कोई है या नहीं, मगर चच्चू नहीं हैं. एक बार पढ़िए महाभारत. परिवार के तीन सदस्यों के नाम थे, चच्चू का नाम क्यों नहीं था. अगर प्रभु राम को मानते, रामायण से सीखते या महाभारत से ही सीखते तो चच्चू का अपमान नहीं करते.
36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया
उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो अवधपुरी में प्रभु के भव्य मंदिर के साक्षी बने हैं. 16 दिन में 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट ने दर्शन किया. मंगलवार को ही नेपाल के सांसद और बुधवार को फिजी और सूरीनाम के लोग आए. एक दौर था, जब अयोध्या की गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट थी, परिक्रमाएं प्रतिबंधित थीं. रामनामी गमछा ओढ़ने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाता था. यही देश ने देखा है.
बता दें कि यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव का सीएम योगी जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के किए गए कामों को गिनाया तो सपा पर जमकर जुबानी हमले भी किए.