Atiq Ahmed Murder: सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को मिलने की इजाजत नहीं
Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद लखनऊ (Lucknow) में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. मंत्रियों के घरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी है.
![Atiq Ahmed Murder: सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को मिलने की इजाजत नहीं CM Yogi Adtiyanath UP Ministers Security increase By UP Police not Allow to meet after Atiq Ahmed Murder Atiq Ahmed Murder: सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को मिलने की इजाजत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/aee87cbe234c642c81d521eb806961791681626179261369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रयागराज में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, अतीक की हत्या पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हुई है जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार के मंत्रियों से फिलहाल किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. शूटआउट के बाद प्रयागराज पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. रात के वक्त प्रयागराज की विभिन्न चौकियों की पुलिस गश्त करती हुई नजर आई. प्रयागराज के कई इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. रात के वक्त घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है. इस बीच सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं, राज्य के सभी 75 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है.
घटना पर केंद्र की भी नजर, यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाए गए अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया गया था. उसे और उसके भाई अशरफ को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज अस्पताल ले जाया जा रहा था. दोनों भाई पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे रहे थे कि तभी मेडिकल कॉलेज के सामने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलनी शुरू हो गईं.
इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है.अतीक की हत्या के बाद राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई है. वहीं, सीएम योगी एक्शन मोड में हैं और अधिकारियों को हर दो घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस बीच, यूपी सरकार ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना पर रिपोर्ट भेजी है.
ये भी पढे़ं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)