UP Politics: सीएम योगी और जेपी नड्डा गोरखपुर में करेंगे बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा दफ्तर
सीएम योगी और जेपी नड्डा गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का आज उद्घाटन करेंगे. बीजेपी का यह दफ्तर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का 10 जून को उद्घाटन करेंगे. ये पांच मंजिला कार्यालय सभी तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा. कार्यालय के भवन में लिफ्ट की सुविधा भी है. इस अवसर पर गरीब कल्याण मेला का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
गोरखपुर के इस इलाके में है बीजेपी का दफ्तर
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर में बीजेपी का नया क्षेत्रीय कार्यालय खोराबार के रानीडीहा में बनकर तैयार हो चुका है. वर्तमान में बीजेपी का क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के बेनीगंज चौक स्थित एक भवन में संचालित हो रहा है. सीएम योगी और नड्डा बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संतकबीरनगर समेत कुल सात जिलों के कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. नए भवन पर मंगलवार से ही हवन-पूजन और अखण्ड रामायण का पाठ चल रहा है. जिसकी समापन आज होगा.
इन सुविधाओं से लैस होगा कार्यालय
नया क्षेत्रीय कार्यालय हर तकनीकी सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा. इसमें छोटी और बड़ी बैठक के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं. बड़े हाल में 500 और छोटे हॉल में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. चुनावी दृष्टि से वॉर रूम भी बनाया गया है. यहां एक कक्ष में आईटी कार्यालय भी होगा. इसमें आईटी से जुड़े लोगों के लिए हर तकनीकी सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें मीडिया के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है. इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का अलग-अलग कार्यालय होगा. इसमें लिफ्ट और कैंटीन की सुविधा भी होगी.
कार्य़ालय के सामने ही गरीब कल्याण मेला का आयोजन
सुबह 11 बजे से एक बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भवन के ठीक सामने गरीब कल्याण मेला का भी आयोजन किया गया है. बीजेपी सरकार के आठ साल पूरा होने पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में केंद्र और प्रदेश सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा. गरीब कल्याण मेला में 20 ब्लॉक के 3 हजार से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल