(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: केदारनाथ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी में फंसे सीएम योगी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
केदारनाथ में बीती रात जमकर बर्फबारी हुई जिसके चलते मौसम खराब रहा. रविवार केदारनाथ के दर्शन पहुंचे सीएम योगी खराब मौसम के चलते अभी केदारनाथ घाटी में ही रुके हैं. उनके साथ उत्तराखंड के सीएम भी हैं.
देहरादून: केदारनाथ घाटी में देर रात बर्फबारी हुई. इसके चलते केदारनाथ मंदिर परिसर के चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई. यही नहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बर्फबारी में फंस गये हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी केदारनाथ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने बाबा केदरानाथ के दर्शन किये थे. खराब मौसम की वजह से वे अभी केदारनाथ में ही रुके हैं.
मौसम हुआ खराब
केदारनाथ के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बद्रीनाथ में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास और भूमि पूजन करना है. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ रहेंगे. केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद दोनों मुख्यमंत्री को बद्रीनाथ जाना था, लेकिन भारी बर्फबारी होने के चलते फिलहाल दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं. मौसम साफ होते ही दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे.
उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी
बद्रीनाथ में करीब 11:30 करोड़ की लागत से बनने वाला उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास यूपी के मुख्यमंत्री करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री करीब 12 वर्ष बाद केदारनाथ धाम में पहुंचे हैं. वर्ष 2018 में उन्होंने बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की थी. इस आवास गृह बनने के बाद धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी. आवास गृह तमाम सुविधाओं से लैस होगा.