Police Smriti Diwas: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सीएम ने पुलिस विभाग को लेकर कई घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को अब तक मिल रहे 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढाकर 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने की घोषणा की. इसके साथ ही पुलिस विभाग को ई-पेंशन पोर्टल की सेवाओं का उपहार दिया.


दिवाली से ठीक पहले पुलिस के जवानों के बीच मौजूद मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की सहूलियत को देखते हुए 5 लाख से अधिक के चिकित्सा खर्च प्रतिपूर्ति की स्वीकृति पुलिस महानिदेशक स्तर से होने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि अभी तक इसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही होती थी, जिससे बिना वजह देरी होती थी.


सीएम योगी ने की पुलिस की तारीफ
सीएम योगी ने कानून का राज बनाये रखने में यूपी पुलिस के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और पुलिस की सक्रियता का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध समाप्त हो गया है. ऐसे अपराधी या तो जेल में बंद हैं अथवा गिरफ्तारी के दौरान मारे गए. सीएम ने कहा शहीद जवानों के परिजनों की सरकार हर जरूरी मदद करेगी. सीएम योगी ने पुलिस के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के बीच उन्होंने अभूतपूर्व परिश्रम किया. कोरोना पॉजिटिव भी हुए लेकिन सेवापथ नहीं छोड़ा.


सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान 45 पुलिसकर्मियों का देहांत भी हुआ, जिनके परिजनों को नियमानुसार नौकरी व 22 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया. यही नहीं, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, भारतीय सेना आदि में सेवारत उत्तर प्रदेश मूल के शहीद 581 जवानों के आश्रितों को ₹141.9 करोड़ की सहायता राशि दी गई.

मुठभेड़ में 166 दुर्दांत अपराधी मारे गए
यूपी की कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सीएम योगी ने पुलिस की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अब तक 44 अरब 59 करोड़ की संपत्ति जब्त अथवा ध्वस्त की गई है. यहां अब बेटियों के लिए स्कूल अथवा गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. सीएम ने कहा कि 30 मार्च 2017 से 13 अक्टूबर 2022 तक प्रदेश भर 166 दुर्दांत अपराधी मारे गए, जबकि 4453 घायल हुए. 58,648 पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई और 807 पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई. 


50 कुख्यात माफियाओं और उनके सदस्यों की लगभग 2268 करोड़ की संपत्ति जब्त अथवा ध्वस्त की गई. इसमें 01 माफिया व उसके 08 साथी मुठभेड़ में मारे भी गए. 39 को आजीवन कारावास की सजा हुई है तो प्रभावी अभियोजन करते हुए 02 को फांसी की सजा दिलाई गई. इसी अवधि में हमारे 13 जवान शहीद भी हुए. 


ये भी पढ़ें-  PM Modi in Kedarnath: पहाड़ी कपड़ों में बाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, तस्वीरों में सिर पर नजर आई हिमाचली टोपी