गोरखपुर: बिहार चुनाव के तूफानी प्रचार अभियान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद वे मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा-अर्चना करने के साथ ही उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से कराए जा रहे मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्यों का गहनता से निरीक्षण भी किया.
विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम 4 बजे गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने आधिकारियों से सड़क और नाली निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने फोर लेन के कार्यों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की.
मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर शासन की ओर से कराए जा रहे जीर्णोद्धार के बारे में गहनता से निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने जीर्णोद्धार के बारे में विस्तृत जानकारी भी अधिकारियों से हासिल की. इसके पहले बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पहुंचने पर उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए. यहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे. सुबह वे तय समय से बिहार चुनाव के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें: