रायबरेली, शैलेश अरोड़ा। राना बेनी माधव बख्श सिंह की 215वीं जयंती के कार्यक्रम में रायबरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। रायबरेली के फिरोज गांधी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित भाव समर्पण समारोह में कहा कि जिन लोगों ने पहले देश को जाति धर्म के नाम पर विभाजित कराया, वही आज 370 हटने का विरोध कर रहे हैं। ऐसे एक एक व्यक्ति को चिन्हित करिये, पहचानिये।


सीएम योगी ने कहा कि भारत के डीएनए में गुलामी नहीं है। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर अलग अलग काल और क्षेत्र में लड़ाई लड़ी जाती रही। नवंबर 1858 तक रायबरेली और आसपास के क्षेत्र को स्वाधीनता दिलाई तो उसका श्रेय राना बेनी माधव को जाता है। सीएम ने कहा कि ये देश किसी एक परिवार ने स्वाधीन नहीं कराया, जो कभी कभी लोगों को गलतफहमी होती। जिन्होंने इस देश को समय समय पर स्वाधीन कराने का काम किया उनकी लंबी फेहरिस्त है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर सचिवालय पर तिरंगे का विरोध एक परिवार कर रहा। जो परिवार कहता है हमने देश को आजाद कराया उसे तिरंगे से परहेज है।


जिन्होंने देश को टुकड़ों में देखने की आदत डाली वो कश्मीर में तिरंगा नहीं देखना चाहते। आज जब देश को एक जुट होना चाहिए तब एक परिवार उसे बांटना चाह रहा। उस परिवार के पाप को ये देश कब तक बर्दाश्त करेगा, अब बर्दाश्त नहीं करेगा। सीएम ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 देश के विकास को बाधित करती थी, कश्मीर के लोगों के अधिकारों को रौंदती थी। योगी ने कहा कि ये सरकार राष्ट्रधर्म निभाती है। हर गरीब को बिजली और गैस कनेक्शन, शौचालय, आवास, हर गरीब को राशनकार्ड देना है राष्ट्रधर्म। जब दुश्मन हमला करे तो सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से जवाब देना है राष्ट्रधर्म। 1947 से 1999 तक किसी भी सरकार ने कभी भी सेना के किसी भी शहीद जवान को घर तक पहुंचाने का काम नहीं किया। अटल जी की सरकार में कारगिल युद्ध और उसके बाद के शहीदों को उनके घर पहुंचवने का काम किया। हमने जवान के शहीद होने पर एकआश्रित को सरकारी सेवा देने का काम शुरू किया। शहीद के परिवार को 25 लाख की सहायता प्रदेश सरकार की तरफ से देना शुरू किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार वॉर मेमोरियल के तर्ज पर हर जनपद में शहीदों की नाम पट्टिका लगाने का कार्यक्रम आगे बढ़ाने जा रही है।


सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता का संदेश देने के बाद इस दो अक्टूबर को प्लास्टिक मुक्त समाज का सन्देश पीएम देने जा रहे। सीएम योगी ने इस मौके पर जल संरक्षण का सन्देश भी दिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के टिप्स दिए। सीएम ने रायबरेली जिला प्रशासन को उन सभी महापुरुषों की नाम सूची तैयार करके स्मृतिका बनाने के निर्देश दिए, जो 1857 से पहले और उसके बाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों में शामिल हैं। इस मौके पर परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव ने सीएम योगी से मांग रखी कि सेना के शूरवीरों का सम्मान एस करोड़ से कम का न हो। कार्यक्रम में राना बेनी माधव बख्श सिंह की जन्मस्थली और रियासत उड़वा गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। इस पर सीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।