लखनऊ. बिहार चुनाव को देखते हुए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के अरवल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार की ये धरती भगवान विष्णु की धरती है. इसलिए यहां दुनिया अपने पितरों को तर्पण करती है. भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के लिए इसी धरती को चुना था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में सबका साथ, सबका विकास और गरीब कल्याण योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने सबके लिए सुलभ करवाया. उन्होंने कहा, '' याद कीजिये नीतीश जी के शासन के पहले बिहार में क्या होता था, बिहार के अंदर नक्सलवाद चरम पर था, जातीय हिंसा चरम पर थी. ऐसे ही देश के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व में भी जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर लड़ा कर राज करने की मंशा की थी.''
सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस की देन है. नक्सलवाद की समस्या कांग्रेस की देन है. प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने पर पहला जनधन खाता खुलवाने का काम किया. दूसरा काम पीएम आवास दिया. गरीबों को गैस चूल्हा दिया. शौचालय बनवाए. कांग्रेस और राजद ने अगर ये किया होता तो पीएम मोदी को इसे देने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
राम मंदिर पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर कहा,'' हम हमेशा कहते थे "रामलला हम आएंगे , मंदिर वहीं बनाएंगे". राम मंदिर की राह में बाधा यही कांग्रेस, राजद थे. हमने कहा था आतंकियों के घर घुसकर मारेंगे. हमने ये सब किया. जिस वक़्त बिहार में लालू जी के नेतृत्व में राजद की सरकार थी, कांग्रेस का समर्थन था, क्या गरीबों को राशन मिलता था ? गाय पशुओं का खाने का चारा तक खा लिया गया. एनडीए के प्रत्याशियों को जिताकर तीन चौथाई की सरकार बनानी है. आपको बुलेट का जवाब बैलेट से देना है.''
ये भी पढ़ें.