Ganga MahaAdhiveshan: किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे विपक्ष और वामपंथी
कृषि कानून पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि हमारी किसानों के प्रति संवेदना है. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन पर खुल कर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि, किसानों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. एबीपी गंगा के महाधिवेशन में बोलते हुये उन्होंने कहा कि, इस आंदलोन के पीछे विपक्ष और वामपंथी हैं. उन्होंने कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने सवाल किया कि, कृषि कानून में गलत क्या है?
लागत से डेढ़ गुना एमएसपी किसानों को दिया
किसानों के मुद्दे पर अपनी बात कहते हुये सीएम ने कहा कि, किसान हमारा अन्नदाता है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में फैसले लिये हैं. सीएम योगी ने पीएम की तारीफ करते हुये कहा कि, किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया. उन्होंने दावा किया, कि किसानों को सरकार ने लागत का डेढ़ गुना एमएसपी दिया. एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम में उन्होंने अपनी बात रखते हुये कहा कि, पीएम फसल बीमा, सिंचाई योजना किसानों के लिये लेकर आए.
किसानों के खातों में भेजा गया पैसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि, फसल खरीदने के लिये हमने राज्य में क्रय केंद्र बनाये. विपक्ष पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि, किसान सम्मान निधि पर बेवजह सवाल उठाये थे. सीएम योगी ने कहा कि, हर तीसरे-चौथे महीने किसानों के खाते में पैसा भेजा गया.
MSME में हमने प्रदेश में व्यापक सुधार किया- योगीसीएम योगी ने कहा कि ''पीएम मोदी के मार्गदर्शन और हमारी काम के प्रति पारदर्शिता प्रदेश को आगे लेकर गई. हमने सभी 40 लाख मजदूरों को रोजगार दिया. किसानों को सम्मान निधि का पैसा पहुंचाया.'' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ''MSME में हमने प्रदेश में व्यापक सुधार किया. लाइसेंस राज को खत्म कर व्यवस्था को सरल बनाया. कोरोना काल में हमने करोड़ों को रोजगार से जोड़ा.''
ये भी पढ़ें.
Ganga MahaAdhiveshan: एनआरसी पर बोले राजा भैया-इसे लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम