गोरखपुर: देश आज दीपावली का पर्व मना रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9.55 बजे गोरखपुर आएंगे. वह सुबह 10 से 11 बजे तक वन टांगिया ग्राम जंगल तिनकोनिया न.-3 में ग्राम के निवासियों के साथ दीपावली पर्व के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सुबह 11.20 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे. वनटांगिया समुदाय सीएम योगी के लिये विशेष स्थान रखता है. आजादी के 70 साल बाद भी यह समुदाय उपेक्षित था. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही वनटांगिया गांव को राजस्‍व गांव का दर्जा दिलाया तो साथ ही मतदान का अधिकार भी मिला.


गांव की तस्वरी बदली
आजादी के 70 साल बाद जब गांव में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत पक्‍के मकान के साथ बिजली पहुंची तो शिक्षा की अलख भी जग गई. सरकारी और मूलभूत सुविधाओं ने गांव की तस्‍वीर ही बदलकर रख दी. वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी वनटांगियां समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे.


कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान


पूरा आयोजन कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्पन्न होगा. आयोजन में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. मुख्यमंत्री वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने के लिए अयोध्या से सीधे आयोजन स्थल पहुंचेंगे. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है. लेकिन जिला प्रशासन आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या ने बहुत अपमान सहा, अब और नहीं, अगले साल 7.51 लाख दीपों से रोशन होगी राम नगरी: योगी आदित्यनाथ


दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO