UP Election 2022: सीएम योगी का दावा- करहल में जब्त होगी सपा की जमानत, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
UP Elections: कानपुर में सीएम योगी ने दावा किया कि करहल में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी की जमानत को ज़ब्त करने वाला और बीजेपी को जीताने वाला होगा.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि करहल में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी की जमानत को ज़ब्त करने वाला और बीजेपी को जीताने वाला होगा. जब समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा है तो पूरी लड़ाई तो बीजेपी पहले ही जीत चुकी है.'
सीएम ने सपा पर साधा निशाना
सीएम ने कहा, '2017 के पहले पांच वर्षों में हर तीसरे दिन दंगा होता था. उन पांच सालों में 700 से अधिक दंगे हुए. और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि 2017 के बाद बीजेपी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश आज दंगा मुक्त है. जिस प्रदेश में दंगे होते थे, वहां आज लोग खुशहाल हो रहे हैं. पिछले पांच सालों में हमने हर वर्गों के लोगों को लाभ दिया है.
सपा पर साधा निशाना
सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन हमने समाज के हर तबके को लाभ दिया है, विकास की योजनाओं को हमने पूरा कराया है. हमारी सरकार में इतना कुछ हुआ है लेकिन पिछली सरकारों ने लोगों को कोई लाभ नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें :-
शाहजहां के उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार मुफ्त, असल कब्र तक जाने की इजाजत होगी
UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं