सीएम योगी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी, ट्वीट कर कही ये बात
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ ली. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुये कहा कि नीतीश जी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री की ‘अंत्योदय’ का संकल्प पूरा होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निश्चित तौर पर प्रगति के नए शिखर को छूएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यह भी मानना है कि बिहार में नीतीश जी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की ‘अंत्योदय’ का संकल्प पूरा होगा.’’ कुमार ने पटना में एक समारोह में सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
लोकप्रिय जननेता श्री @NitishKumar जी को 7वीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में बिहार प्रगति की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के "अंत्योदय" का प्रण बिहार में पूर्णता की ओर अग्रसर होगा। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2020
सातवीं बार ली शपथ
गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही, सभी कयासबाजी पर विराम देते हुए उनके साथ उप-मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी शपथ लीं.
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा था. यही नहीं, उन्होंने इस दौरान ताबड़तोड़ रैलियां की थी. लिहाजा, इस दफा चुनाव में बीजेपी ने जदयू को पछाड़ते हुये सबसे ज्यादा सीटें हासिल कीं. हालांकि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
ये भी पढ़ें.