UP Assembly Election 2022: सीएम योगी ने 403 चुनावी अभियान रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया, क्या है इनका खास काम?
सभी रथ उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में जाएंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने डिजिटल प्रचार को आगे बढाते हुए अपने डिजिटल रथ को मैदान में उतार दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 403 प्रचार रथों को अलग अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहें. ये सभी रथ उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में जाएंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने जन विश्वास रथ यात्रा भी निकाली थी जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था.
प्रियंका अपने प्रत्याशी खोजने में समय लगाएं-केशव प्रसाद मौर्य
कोरोना की तीसरी लहर और बढ़ते मामलों को देखते हुए ये डिजिटल प्रचार नीति बेहद प्रभावी मानी जा रही है. वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बीजेपी का प्रचार अभियान का जो रथ रवाना हुआ वो सपा गठबंधन, बसपा, कांग्रेस के अनैतिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगा. जन जन की यही पुकार, लोग फिर मांग रहे बीजेपी सरकार. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार होती है तो गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का पलायन होता है. सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के नागरिकों को पलायन करना पड़ता है. प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका अपने प्रत्याशी खोजने में समय लगाएं बीजेपी को सुझाव देने में नहीं.
ये भी पढ़ें: