Assembly Election Results 2023: बीजेपी ने रविवार को जारी किए चार राज्यों के चुनाव परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने जहां मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया है तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में धमाकेधार वापसी की है. तेलंगाना में भी बीजेपी ने अपने वोट शेयर में बढ़ोतरी करते हुए आठ सीटों पर कमल खिलाया है. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों को प्रचार के लिए उतारा था. जिसका नतीजा भी सामने है.
इन नेताओं में पीएम मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के योगदान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल, सीएम योगी ने जहां-जहां रैली की वहां बीजेपी उम्मीदवार को जमकर वोट मिले. आंकड़ों पर नजर डालें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने 29 जगहों पर जनसभा या रोड शो किया और इनमें से 22 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. सीएम ने इन राज्यों में 91 उम्मीदवारों के लिए कुल 57 रैलियां की थीं. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था, बुलडोजर एक्शन की जमकर तारीफ की और इन राज्यों में भी बीजेपी सरकार बनाने की अपील की थी. सीएम की मेहनत नतीजों में साफ नजर आई है.
इन सीटों पर चला सीएम योगी का जादू
सीएम योगी ने अकेले मध्य प्रदेश में 16 रैली कर 29 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे थे. इनमें शुजालपुर, कालापीपल, खातेगांव, सोनकच्छ, बागली, नरसिंहपुर, गाडरवाला, तेंदुखेड़ा, गोटेगांव, पन्ना, उदयपुरा, भोजपुरा, सांची, राजनगर, चंदला, भिंड, ग्वालियर साउथ, ग्वालियर सीट पर कमल खिला है. इसके अलावा आहोर, सिवाना, कठुमर, लालासोट, वल्लभ नगर, शाहपुरा, सहाड़ा, मांडल, जोधपुर शहर, सूरसागर, तिजारा, झोटवाड़ा सीट पर भी सीएम योगी ने प्रचार किया था और यहां भी बीजेपी को जीत मिली. राजस्थान में बालक नाथ और राज्यवर्द्धन राठौर, छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह और तेलंगाना में राजा सिंह की जीत में योगी फैक्टर भी चला है.
छत्तीसगढ़-तेलंगाना में भी दिखा असर
मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी सीएम योगी का जादू चला है. यहां की पंडरिया सीट से से भावना बोहरा, कवर्धा से विजय शर्मा, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने जीत हासिल की. सीएम योगी ने इन सभी सीटों पर प्रचार किया था. तेलंगाना में भी बीजेपी को अच्छी खासी सफलता मिली है. यहां पिछली बार बीजेपी ने एक सीटी जीती थी. इस बार ये आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है. यहां भी सीएम योगी ने प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें-