लखनऊ. बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बिहार में तूफानी रैलियां कर रहे हैं. तीसरे और आखिरी चरण के लिये सीएम योगी का चुनावी कार्यक्रम तय किया जा चुका है. कल यानी बुधवार उनकी सबसे ज्यादा रैलियां हैं.


सीएम योगी कल पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा का दौरा करेंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पूर्णिया से कटिहार के लिए रवाना होंगे. आइये नजर डालते हैं उनके चुनावी कार्यक्रम पर.


11 बजे मुख्यमंत्री योगी कटिहार विधानसभा प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे.


11 बजकर 40 मिनट पर कटिहार से रवाना होंगे.


12 बजकर 25 मिनट पर सीएम मधुबनी पहुंचेंगे


12.30 बजे से मधुबनी के बिस्फी विधानसभा में जनसभा होगी


1 बजकर 10 मिनट पर सीएम मधुबनी से दरभंगा रवाना होंगे.


1 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी दरभंगा पहुंचेंगे.


दरभंगा के केवती विधानसभा में सीएम योगी की जनसभा होगी.


2 बजकर 15 मिनट पर सीएम दरभंगा, केवती विधानसभा से सहरसा रवाना होंगे.


3 बजे से सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सीएम योगी की जनसभा होगी.


3 बजकर 45 मिनट पर सीएम सहरसा से पटना के लिए रवाना होंगे


ये भी पढ़ें.


यूपी: आंटी कहने पर भड़की महिला ने लड़की की कर दी पिटाई, बाजार में मची भगदड़, देखें वीडियो