बिहार चुनाव में भगवा परचम लहराने का जिम्मा सीएम योगी आदित्यनाथ को, कल से शुरु होंगी ताबड़तोड़ रैलियां
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिये तीन चरणों में वोटिंग होनी है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिये सीएम योगी को स्टार प्रचारक बनाया. कल से उनकी रैलियां शुरु हो रही हैं.
लखनऊ. बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ 18 रैलियां करेंगे. इसकी शुरआत कल कैमूर से होगी. बिहार में पहले चरण में मतदान के लिए छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे. मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा कैमूर के रामगढ़ विधानसभा में कल सुबह 11 बजे से होगी.
मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे कैमूर जिले से अरवल के लिए रवाना होंगे. एक बजे से अरवल विधानसभा में जनसभा होगी. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी की रोहतास में जनसभा होगी. ये काराकाट विधानसभा में होगी. शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से वे लखनऊ रवाना होंगे.
21 अक्टूबर को यूपी सीएम की होंगी 3 जनसभाएं वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली बड़ी जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधनसभा में होगी. जमुई से इंटरनेशनल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं. श्रेयसी सिंह बिहार के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी हैं. इसके बाद जमुई से मुख्यमंत्री भोजपुर रवाना होंगे.
वहीं, भोजपुर के तरारी विधानसभा में अगली जनसभा होगी. ये दोपहर 1 बजे होगी. मुख्यमंत्री योगी की तीसरी जनसभा राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे होगी. शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पटना से लखनऊ के लिये रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें.