Falahari Baba Death: अयोध्या के प्रतिष्ठित संत फलाहारी बाबा के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, पत्र लिखकर कही ये बात
Falahari Baba Death: फलाहारी बाबा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है, सीएम योगी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की.
Mahant Kaushal Kishor Das Death: अयोध्या (Ayodhya) के प्रतिष्ठित संत फलाहारी बाबा (Falahari Baba) के नाम से चर्चित महंत कौशल किशोर दास (Mahant Kaushal Kishor Das) का निधन हो गया है. लखनऊ (Lucknow) के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया. फलाहारी बाबा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है, सीएम योगी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की.
फलाहारी बाबा, अयोध्या के राजगोपाल मंदिर के महंत थे. उनके निधन से संत समाज में शोक पसर गया है. रविवार सुबह सरयू के घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. फलाहारी बाबा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्र लिखकर शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, "श्री राजगोपाल मंदिर, श्री अयोध्या जी के महंत कौशल किशोर शरण दास जी महाराज फलाहारी बाबा के गोलोकवासी होने का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ."
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने आगे पत्र में लिखा, "गोलोकवासी पूज्य महाराज जी ने संत परंपरा की मर्यादा का पालन करते हुए श्री राजगोपाल मंदिर के माध्यम से सनातन धर्म एवं संस्कृति की असीम सेवा अविस्मरणीय है. उनका गोलोकवासी होना लौकिक रूप से श्रीराजगोपाल मंदिर के साथ-साथ संतों, अनुयायियों एवं संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों के लिए अपूरणीय क्षति है. महायोगी गुरू गोरखनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा पूज्य महाराज जी के सभी शिष्यों एवं अनुयायियो को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दे.
आपको बता दें कि प्रतिष्ठित संत फलाहारी बाबा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. शनिवार सुबह (22 अप्रैल) उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार को सरयू घाट पर महंत कौशल किशोर दास का विधि विधान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अपनी ही सरकार पर भड़के नंद गोपाल नंदी, सपा नेता रईस चंद्र के BJP जॉइन करने पर क्यों जताई नाराजगी?