CM Yogi on Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने करगिल शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने शहीद कैप्टेन मनोज पांडेय, शहीद मेजर रितेश शर्मा, राइफलमैन सुनील जंग के परिजनों को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, ये हमारा सौभाग्य की शहीदों के परिजनों के सम्मान का अवसर मिला. लखनऊ के 5 सपूतों ने करगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था. शहीद की मौत कौम की ज़िंदगी होती है.
करगिल युद्ध एक षडयंत्र था
सीएम योगी ने कहा कि, करगिल युद्ध एक षड्यंत्र के तहत पड़ोसी मुल्क ने देश पर थोपा था, लेकिन दो ढाई महीने में ही भारत के वीर जवानों को विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दुश्मनों को भागने पर मजबूर कर दिया. बहादुर जवानों की सजगता का परिणाम की विपरीत परिस्थितयों के बावजूद बड़े से बड़े षड्यंत्र को विफल करने में सफल हुए. इन बहादुर जवानों के पुरुषार्थ का परिणाम है, जो 136 करोड़ की आबादी खुद को सुरक्षित महसूस करती है.
हर कमिश्नरी में एक सैनिक स्कूल खोलने की योजना
हमारा खान पान, रहन सहन, बोली भाषा अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म सिर्फ एक राष्ट्र धर्म ये नहीं भूलना है. प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने 4 साल में कुछ निर्णय लिए हैं. हर कमिश्नरी में एक सैनिक स्कूल खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं. लखनऊ सैनिक स्कूल की देन रहे शहीद कैप्टेन मनोज पांडेय, उन्हीं के नाम पर स्कूल का नामकरण किया गया. सैनिक स्कूलों की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है. मोदी जी ने देश मे 100 सैनिक स्कूल खोलने का बजटीय प्रावधान किया है. शहादत पर राज्य सरकार अपनी ओर से 50 लाख सहायता, मृतक आश्रित को नौकरी, उनके नाम पर सड़क मार्ग, भवन बना रहे हैं. शहीदों के परिवारों, पूर्व सैनिकों के प्रति काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, कहा- मुजफ्फरनगर पंचायत से होगा यूपी में किसान आंदोलन का आगाज