(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, टर्मिनल भवन के विस्तार का भी हुआ शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं. शनिवार को हाईटेक चिड़ियाघर के उद्घाटन के बाद शहर से लखनऊ के लिये भी उड़ान शुरू हो गई.
गोरखपुर: गोरखपुर हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिये केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यहां पहुंचे. एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार कार्यक्रम के शिलान्यास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि, गोरखपुर से हवाई सेवाओं के विस्तार के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है. रविवार को सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एलायंस एयर की गोरखुपर से लखनऊ की उड़ान के हरी झंडी दिखाई.
दो और उड़ानें 29 मार्च से शुरू होंगी
इस तरह आज से गोरखपुर से लखनऊ के लिये भी उड़ाने शुरू हो गईं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर के साथ उत्तर प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही हैं. उन्होंने बताया कि, दो नई उड़ान की शुरूआत 29 मार्च से हो जाएगी. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, अब चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से सफर कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं का निरंतर विकास हो रहा है। आज इसी श्रंखला में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने गोरखपुर हवाई अड्डे से RCS-UDAN के अंतर्गत एलायंस एयर की गोरखपुर से लखनऊ उड़ान को झंडी दिखा कर रवाना किया।@NandiGuptaBJP @ravikishann @AAI_Official pic.twitter.com/di2sTtyAEt
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 28, 2021
गोरखपुर को मिल रही हैं सौगातें
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के लोगों को सौगात दी है. योगी ने शनिवार को गोरखपुर में चिड़ियाघर का उद्घाटन किया. कल उद्घाटन के बाद शहीद अशफाकउल्लाह खान प्राणी उद्यान को जनता के लिए खोल दिया गया. 121 एकड़ में बने इस चिड़ियाघर को काफी हाईटेक बनाया गया है. इस चिड़ियाघर में 7डी थियेटर भी बनाया गया है. गोरखपुर के चिड़ियाघर में ओडीओपी प्रोडक्ट को भी प्लेटफार्म दिया गया है. इससे पर्यटकों को यहीं ओडीओपी उत्पाद देखने और खरीदने की सुविधा भी मिलेगी. यहां के ओडीओपी शोकेस से टेराकोटा जैसे विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक उत्पाद की ब्रांडिंग भी और मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें.
मसूरी में होलिका दहन की तैयारी, महिलाओं ने गली-चौराहों पर लगी होलिका की पूजा-अर्चना की