Mahakumbh 2025: प्रयागराज की धरती पर भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है लेकिन धार्मिक आस्था के इस पर्व पर विवाद खड़ा करने वालों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है. एबीपी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में 55 बीघा वक्फ बोर्ड की जमीन के दावे पर तीखा हमला बोला है.
सीएम योगी महाकुंभ में वक्फ की जमीन के दावे पर बोले. उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं वही विवाद खड़ा करते हैं. ऐसे लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ये भव्य आयोजन में व्यवधान पैदा करने की मानसिकता है. ऐसे लोग वक्फ को भूमाफिया बोर्ड ना बनाएं. इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी पर सीएम ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके वक्त जमीनों पर कब्जे हुए विवाद के पीछे वही लोग हैं.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया था ये दावा
बता दें बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बड़ा दावा करते हुए महाकुंभ स्थल की जमीन को वक्फ की संपत्ति करार दिया था.मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं. उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी. महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया. लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्त की है और वहां के मुसलमानों की है. ये जमीन लगभग 54 बीघा है.
उन्होंने कहा था कि इसके बाद भी मुसलमानों की दरियादिली देखिए कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए मेले की तैयारियों पर कोई आपत्ति नहीं की है. मगर अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोगों की तंग दिली देखिए कि वे मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने के लिए मना कर रहे हैं. वक्फ की 55 बीघा जमीन पर मेला लग रहा है. इन तमाम चीज़ों को बहुत गौर से साधु संतों को सोचना चाहिए. उन्हें इस तरह की सोच को छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा. वहां के जो जिम्मेदार लोग हैं उन लोगों को इस पर गौर करना चाहिए. (एजेंसी इनपुट के साथ)
BSP, चंद्रशेखर और सपा के बाद RLD की दिल्ली चुनाव में एंट्री? फाइनल फैसले का हो रहा इंतजार