CM Yogi Adityanath ने बुंदेलखंड को दी बड़ी सौगात, चित्रकूट में बनेगा प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व
CM Yogi Adityanath ने चित्रकूट वासियों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल सीएम योगी ने रानीपुर सैंक्चुरी को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने का फैसला किया है.
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे की बड़ी सौगात देने के बाद चित्रकूट जनपद के रानीपुर सैंक्चुरी को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने की एक और बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी के इस फैसले से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड ने शुक्रवार को चित्रकूट के रानीपुर सैंक्चुरी को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी है.
चित्रकूट में बनेगा टाइगर रिजर्व
चित्रकूट में बनने वाला यह टाइगर रिजर्व 630 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में रानीपुर टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाएगा जो केन बेतवा लिंक परियोजना के फलस्वरुप पन्ना टाइगर रिजर्व में जलभराव होने के कारण यहां के बाघ चित्रकूट की ओर आएंगे. इसलिए प्रदेश सरकार ने यहां टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया है. चित्रकूट का टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू सेंटर बहिलपुरवा गांव मे बनाया जाएगा. योगी सरकार ने इसे तैयार करने के लिए दो वर्ष का समय दिया है.
टाइगर रिजर्व के लिए वन विभाग ने करीब 65000 हेक्टेयर क्षेत्रफल का नक्शा तैयार कर शासन को भेजा था लेकिन सरकार ने 52000 हेक्टेयर क्षेत्रफल को लिया है. जिसमें 51 गांव भी शामिल है जबकि 23000 हेक्टेयर के कोर एरिया में 6 गांव में उनको अब स्थापित किया जाएगा. इस क्षेत्र में विशेष फोर्स की तैनाती होगी प्रोटेक्शन टीम के तौर पर बड़ी संख्या में पीएसी के जवान आएंगे. इस टाइगर रिजर्व के बनने के बाद यहां पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
टाइगर रिजर्व से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
चित्रकूट का टाइगर रिजर्व बन जाने के बाद यहां पर्यटकों का आना जाना बढ़ जाएगा. जिससे क्षेत्र के विकास में चार चांद लगने की संभावना जताई जा रही है. यह प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व होगा जिसे सरकार ने बनाने की मंजूरी दी है.
वहीं चित्रकूट के लोगो का कहना है कि रानीपुर सैंक्चुरी को टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला सराहनीय है. इसके बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटकों के आने से इस क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा. पहले यहां डकैतों के आतंक के चलते यह क्षेत्र विकास से अछूता रहा है. चित्रकूट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की वनवास नगरी है यहां श्रद्धालु उनके निशानियों के दर्शन के लिए बड़े पैमाने पर आते हैं. टाइगर रिजर्व बन जाने के बाद पर्यटक टाइगर रिजर्व भी घूमने आएंगे. जिससे इस क्षेत्र में खूब विकास होगा लोगो के रोजगार के साधन भी बढ़ जाएंगे.
चित्रकूट के लोगों का होगा बहुत फायदा
वहीं वन अधिकारी कृष्णपाल द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी ने दो वर्ष के अंदर सारे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं. रानीपुर वन्य जीव विहार का क्षेत्रफल 630 वर्ग मीटर के अंतर्गत फैला हुआ है. अब इसे टाइगर रिजर्व को घोषित किया गया है. रानीपुर वन्य जीव विहार में पहले से ही बहुत जानवर मिलते हैं. अगर इसे पर्यटन के रूप में स्थापित किया जाता है तो क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि इस लंबे क्षेत्रफल में बहुत से धार्मिक स्थल हैं. टाइगर रिजर्व के बनने के बाद यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: