लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि राज्य के बाढ़ प्रभावित 16 जिलों में जल जनित बीमारियों का प्रसार रोकने तथा मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के उपाय सुनिश्चित किये जाएं.


राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित 16 जिलों में जल जनित बीमारियों का प्रसार रोकने तथा मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के उपाय किये जाएं. प्रदेश में 16 जिलों के 642 गांव बाढ़ प्रभावित हैं.


गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नदी तटों की समय समय पर गश्त करने को भी कहा ताकि यदि कोई दरार है, तो उसे ठीक किया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश के आंबेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, कुशीनगर, खीरी, गोण्डा, गोरखपुर, देवरिया, मउ, संत कबीर नगर और सीतापुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.


राहत आयुक्त ने बताया कि लखीमपुर के पलियाकलां में शारदा नदी, बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज, अयोध्या और बलिया के तुर्तीपार में सरयू नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं.


उन्होंने बताया कि वर्तमान में 303 बाढ़ राहत शिविर लगाये गये हैं और प्रभावित क्षेत्रों में फूड पैकेट और राशन किट बांटी जा रही है.


ये भी पढ़ें.


प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 28 चिकित्सा अधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, उप जिलाधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप


देवरिया में जिला पंचायत की ज़मीन से बेदखली के मामलों में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व