लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महामारी के रोकने खुद भी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को सीएम ने टीम 11 की बैठक में कोरोना की चेन तोड़ने के लिये तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिये. इस बैठक में कोरोना को लेकर किये जा रहे उपायों की समीक्षा की.


लखनऊ-कानपुर में विशेष सतर्कता


बैठक को दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे और मेडिकल जांच को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. सूबे की राजधानी लखनऊ और कानपुर में कोरोना का व्यापक असर देखा जा रहा है. यहां रोजाना काफी तादात में मामले आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में कोविड-19 के नियंत्रण और उसके उपचार के लिये निर्देश दिया. यही नहीं, उन्होंने कहा इन जिलों में ज्यादा सतर्कता बरती जाये. इसके अलावा कानपुर और गोरखपुर में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया.


अगस्त के राजस्व वृद्धि पर संतोष


मुख्यमंत्री ने अगस्त, 2019 के मुकाबले अगस्त, 2020 में प्रदेश सरकार के राजस्व में लगभग 600 करोड़ रुपये की वृद्धि पर संतोष जताया. उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए. इसके अलावा सीएम ने विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां सात दिन से अधिक लम्बित न रहने का भी निर्देश दिया.


राज्य स्तर पर भर्तियों के लिये एजेंसी


मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुये कहा कि किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लम्बित रहने पर जवाबदेही तय की जाए. टीम 11 की बैठक के दौरान सीएम नो महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की भांति राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिये एक एजेंसी का गठन किया जाए.


इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी एक से सवा साल के दौरान प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 98.5 प्रतिशत इकाइयों के पूरी क्षमता से काम करने पर संतोष व्यक्त किया. इसके अलावा अन्य इकाइयों को भी उनकी पूरी क्षमता से चलाये जाने के निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें.


वाराणसी: रामनगर की ऐतिहासिक रामलीला पर कोरोना का साया, टूट जाएगी दो सौ साल पुरानी परंपरा!


बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती