लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर को देखते हुए अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.


प्रदेश सरकार ने की रैन बसेरों की व्यवस्था
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए, गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है.





कोविड-19 के नियमों का पालन हो
सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं, रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए.





जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं
सीएम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अलाव, रैन बसेरा संचालन और कंबल वितरण कार्य की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें.


पड़ रही है कड़ाके की सर्दी
गौरतलब है कि, यूपी में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.



जानें- मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग की तरफ से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, प्रयागराज और कानपुर का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा.


रायबरेली और सोनभद्र सबसे ठंडे
प्रदेश में सबसे कम तापमान फुरसतगंज (रायबरेली) और चुर्क (सोनभद्र) में दर्ज किया गया. दोनों स्थानों पर पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश के कई इलाको में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.



ये भी पढ़ें:



यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है जनता की राय, एबीपी न्यूज ने जाना लोगों का मूड


Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में बागपत की खाप पंचायत, दिल्ली-सहारनपुर हाइवे जाम करने का ऐलान