यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, साथ ही की ये अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरूरी नियम अपनाने की अपील की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य एवं अधर्म पर धर्म की विजय का उत्सव है. यह कपट व कटुता पर सरलता व सद्भाव की विजय का भी प्रतीक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर्व का आयोजन तब से होता आ रहा है, जब लंका विजय और 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्रीराम, माता सीता और अपने अनुज लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उनके आगमन पर अयोध्यावासियों ने हर्षोल्लास से अमावस की काली रात को दीपकों के प्रकाश से आलोकित कर दिया. प्रकाश पर्व दीपावली उसी परम्परा को जीवन्त करता है.
राज्य सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को ‘दीपोत्सव‘ के आयोजन के माध्यम से पुनप्र्रतिष्ठित कर, सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों को सीएम योगी ने दी बधाई, इंजीनियरों ने कहा थैंक्स