UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार (1 अगस्त) को गोमती नगर उत्पीड़न मामला छाया रहा. विपक्ष ने इस पर जमकर हंगामा किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने कहा, "हमने गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया है. अपराधियों की सूची में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज शामिल हैं. महिला सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है और हमने हर बहन और बेटी को आश्वासन दिया है कि हम इसे गंभीरता से लेंगे."


मोहम्मद आरबाज और विराज साहू गिरफ्तार 


मामले में डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी सहित पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, "अराजकता पैदा करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे."


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारी बारिश के दौरान लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में मोहम्मद अरबाज और विराज साहू नामक दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पवन यादव और सुनील यादव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी. मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


लखनऊ पुलिस ने क्या कहा?


लखनऊ पुलिस ने कहा, "अपराधियों को पकड़ने के हमारे निरंतर प्रयासों में हमने सबूतों के आधार पर दो और आरोपियों मोहम्मद अरबाज और विराज साहू को गिरफ्तार किया है. उन पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने सहित कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं."


वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन 


घटना का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ, जिसमें बदमाशों को ताज होटल ब्रिज के नीचे से गुजर रहे दोपहिया वाहन पर पानी फेंकते हुए दिखाया गया. पीछे बैठी महिला गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को तितर-बितर किया. पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए फुटेज की समीक्षा की और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें बनाईं.


ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने दिव्यांग बेटे की प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार