लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युद्धस्तर पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में काम कर रहे हैं। इसको लेकर  मुख्यमंत्री योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के जिन जिलों में 20 से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हैं, वहां पर एक आईएस अफसर, एक आईपीएस और एक स्वास्थ्य अधिकारी, तीन अफसरों की एक टीम हफ्तेभर तक कैंप करेगी। ये लॉकडाउन की स्थितियों का जायजा लेगी। क्वारंटाइन सेंटर्स का जायजा लेंगी और हॉटस्पॉट इलाकों में पेट्रोलिंग का भी काम करेगी। बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1299 हो गई है।



अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुे कहा कि मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ जो मीटिंग की है, उसमें स्पष्ट कहा है कि जिस जिले में 20 से उससे अधिक कोरोना के केस हैं, वहां तकरीबन एक हफ्ते तक एक वरिष्ठ अधिकारी, एक स्वास्थ्य अधिकारी कैंप करेंगे और वहीं रहेंगे।ऐसे 15 जनपद हैं, वहां ये अधिकारी जाएंगे। अधिकारी मंडी और घनी आबादी में पेट्रोलिंग करेंगे।



वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अभी 1299 कोरोना के एक्टिव केस हैं और कुल 1507 केस कोरोना संक्रमित है। इनमें 187 ठीक हो गए हैं और 21 की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अब ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही ये भी जानकारी दी है कि पहले 56 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे और अब 45 जिलों में ही एक्टिव केस बचे हैं। वहीं, प्रदेश के 11 जिलों में अब कोरोना का कोई भी केस नहीं है। प्रदेश के कोरोना संक्रमित 984 लोग तब्लीगी जमात या फिर उससे जुड़े लोग हैं। उन्होंने बताया कि  कोरोना की रिकॉर्ट टेस्टिंग हो रही है। कुल 3737 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पूरे प्रदेश में लगातार पूल टेस्टिंग हो रही है। बुधवार को 812 पूल टेस्टिंग हुई है।



वहीं, अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते है कहा कि यूपीडा के 3 एक्सप्रेस वे के काम शुरू हो गए हैं।पूर्वाचल एक्सप्रेस वे में 4000 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे हैं।2000 से ज्यादा मशीनें काम कर रही हैं।वहीं, पीडब्ल्यूडी में 161 काम शुरू किए हैं, जिनकी कुल लागत 2858 करोड़ है।उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में जिस तेजी से टेस्टिंग हो रही है, उसको लेकर यूपी अब पूरे देश में तीसरे नंबर पर टेस्टिंग के मामले में पहुंच गया है।


यह भी पढ़ें:

Noida Coronavirus: चार कोरोना के मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज, फूल-मालाओं से की गई हॉस्पिटल से विदाई