एक्सप्लोरर

'कोई अचानक कल्याण सिंह नहीं...' भूतपूर्व राज्यपाल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने एक तीर से साधे कई निशाने

UP News: CM Yogi Adityanath ने भूतपूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्व. कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित 'हिंदू गौरव दिवस' के दूसरे संस्करण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कल्याण सिंह के संघर्षों और चुनौतियों की यात्रा को शिखर से शून्य की यात्रा करार दिया. इस दौरान उन्होंने एक तीर से कई निशाने साधे. सीएम ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पूर्ववर्ती सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना की. सीएम ने इस दौरान हिन्दुओं को एक होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हिन्दू कोई जाति या मजहब नहीं है.  इस दौरान मुख्यमंत्री ने  समाजवादी पार्टी की पीडीए रणनीति पर भी गंभीर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कल्याण सिंह अचानक नहीं बन जाता. कल्याण सिंह बनने के लिए संघर्ष, चुनौती, त्याग और बलिदान का मार्ग चुनना पड़ता है. चुनौती और संघर्ष जब सामने होता है तो त्याग और बलिदान का जज्बा पैदा होता है, तब कोई भी ताकत आपको झुका नहीं सकती, आपका बाल भी बांका नहीं कर सकती है. एक अपार जनआस्था और विश्वास आपके साथ खड़ा होता है. इस अपार जनविश्वास के प्रतीक कल्याण सिंह बने.

सीएम ने कहा कि कल्याण सिंह ने उस समय की ताकतों का मुकाबला किया, विपरीत परिस्थितियों में काम किया, लेकिन श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के मार्ग से कतई नहीं हटे. अंततः परिणाम आज हमारे सामने है. आज उसकी सुखद अनुभूति पूरी दुनिया में रहने वाले सनातन धर्मावलंबी कर रहे हैं. 

UP Politics: 'मैं इस व्यवस्था का मजबूर नेता हूं..', योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का छलका दर्द

'जन्म से ही संघर्ष और चुनौतियों से मुकाबला करना सीख लिया'
सीएम योगी ने कल्याण सिंह को उनकी तीसरी पुण्ण तिथि पर कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि अलीगढ़ के एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले 'बाबूजी' ने शुरुआत से ही संघर्ष और चुनौतियों का मुकाबला करना सीख लिया था. पहले किसान और फिर शिक्षक, आरएसएस के स्वयंसेवी, बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाले बाबू जी की यात्रा शून्य से शिखर तक की यात्रा है. वे विधायक भी थे, सांसद भी थे. वह प्रदेश सरकार में कांग्रेस की दमनकारी नीतियों के खिलाफ और आपातकाल के खिलाफ आंदोलन के दौरान जेल में भी बंद हुए थे. आपातकाल के बाद बनी सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री भी थे.

सीएम ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के बाद उमड़ी हुई आस्था में पहली बार भारतीय जनता पार्टी जब प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती है तो वह मुख्यमंत्री भी बने. 1997 में वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और फिर हिमांचल और राजस्थान के राज्यपाल के रूप में संवैधानिक पद के दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा पूरी की.रामजन्मभूमि आंदोलन में उनकी भूमिका का ही परिणाम आज हम सबके सामने है. दुनिया में कौन सी श्रमिक और वंचित जातियां होंगी, जिन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपनी आंखों से नहीं देखा. मानवता का जहां दमन हुआ है, श्रीरामजन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण उनके लिए आशा की एक किरण है. इस आशा की किरण की शुरुआत तब हुई थी जब 'बाबूजी' ने कहा था कि सरकार जाए तो जाने दिया जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे. 

'बाबू जी ने नहीं किया मूल्यों और आदर्शों के साथ कोई समझौता'
सीएम योगी ने कहा कि उनका जीवन भारत की राष्ट्रीयता के प्रति समर्पित था. उन्होंने जातिवाद को प्रश्रय नहीं दिया. समाज का विभाजन करने वाली ताकतों से उन्होंने दूरी बनाए रखी. उन्होंने मूल्यों पर जीवन जिया, राजनीति को आदर्शों को माध्यम बनाया. राजनीति उनके लिए सत्ता और भोग का माध्यम नहीं बनी, राजनीति उनके लिए सौदेबाजी का जरिया नहीं बना, राजनीति उनके लिए अपने स्वार्थों की पूर्ति का माध्यम कभी नहीं बन पाई. वो मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद, राज्यपाल किसी भी रूप में रहे हों, लेकिन मूल्यों और आदर्शों के साथ कोई समझौता नहीं किया. आरएसएस की पाठशाला में जो दीक्षा उन्होंने सीखी थी, उसका आजीवन पालन करते रहे. इसलिए वो कल्याण सिंह बन पाए. इसलिए कोटि कोटि कार्यकर्ताओं के विश्वास के प्रतीक बन पाए. 

'हिंदू समाज को बंटने नहीं देना है'
श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि याद करिए 30 अक्तूबर 1990 और 2 नवंबर 1990 में अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं और उस समय की सरकार एक तरफ हिंदू समाज को आपस में बांटने का कार्य कर रही थी तो दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोलियां बरसा रही थी. तब अडिग चट्टान बनकर उनके सामने टकराने वाला व्यक्तित्व 'बाबूजी' कल्याण सिंह थे. तब उन्होंने कहा था कि हम हिंदू समाज को बंटने नहीं देंगे. ये जातीयता का जहर घोलने वाले भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 अक्तूबर और 2 नवंबर 1990 की तिथियां भारत के इतिहास में काले अध्याय के रूप में लिखी जाएंगी, जब अयोध्या में निर्ममतापूर्वक रामभक्तों का लहू बहाया गया था. तब भीबाबू जी ने ही आवाज मुखर की थी. 6 दिसंबर 1992 को जब केंद्र सरकार का दबाव था कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाई जाए तब बाबू जी ने कहा था कि केंद्र चाहे तो हमारी सरकार बर्खास्त कर दे, नहीं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं, लेकिन रामभक्तों पर हरगिज गोलियां नहीं चलाई जाएंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पद ठुकरा कर संघर्ष का रास्ता चुना. 

'हिंदू भारत की सुरक्षा की गारंटी है'
सीएम योगी ने कहा कि आज जब हम लोग बाबू जी की तीसरी पुण्यतिथि को 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मना रहे हैं तो हमें हिंदू एकता के महत्व को समझना पड़ेगा. हिंदू कोई जाति, मत और मजहब नहीं है. यह किसी संकीर्ण दायरे का माध्यम नहीं है. यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है, ये भारत की एकता और एकाग्रता की गारंटी है. याद रखना जब तक भारत का मूल सनातन हिंदू समाज मजबूत है भारत की एकता और अखंडता को दुनिया की कोई ताकत चुनौती नहीं दे सकती. लेकिन जिस दिन यह एकता खंडित होगी उस दिन भारत को फिरके-फिरके में बांटने की विदेशी साजिशें सफल होती दिखाई देंगी. हमें इन साजिशों को सफल नहीं होने देना है. जो लोग आपको बांटने का काम कर रहे हैं, इनके चेहरे, चाल और चरित्र अलग है. ये बोलेंगे कुछ,दिखाएंगे कुछ और करेंगे कुछ. जब भी इन्हें अवसर मिला, उत्तर प्रदेश को इन्होंने दंगे की आग में झोंका है. जब भी इन्हें अवसर मिला है, इन्होंने हिंदुओं के नायकों को अपमानित किया है. 

'माफिया की मौत पर सपा के मुखिया मनाते हैं मातम'
सीएम योगी ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया पर हमला करते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है किबाबू जी के दिवंगत होने पर श्रद्धांजलि देने जाने की बात तो दूर समाजवादी पार्टी के मुखिया के मुंह से संवेदना का एक भी शब्द नहीं निकला. वहीं प्रदेश का एक दुर्दांत माफिया मरा था तो फातिया पढ़ने वो उसके गांव तक चले गए थे. क्या यही पीडीए है? सैकड़ों हिंदुओं के खून से जिनके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे माफिया के मरने पर ऐसे मातम मना रहे थे, जैसे इनका कोई सगा चला गया हो. यही पीडीए का वास्तविक चरित्र है. अयोध्या में एक निषाद बालिका के साथ, कन्नौज में और लखनऊ में जो घटनाएं घटित हुईं, यही इनका चेहरा हैं. जब तक इनका एकजुट होकर मुकाबला नहीं करेंगे, ये लोग प्रदेश की जनता को ऐसे ही बेवकूफ बनाते रहेंगे. छलते रहेंगे. आज ये परेशान हैं, क्योंकि उनकी गुंडागर्दी, अराजकता की दुकानें डबल इंजन की सरकार ने बंद कर दी हैं.

सीएम ने कहा कि उनके एक-एक षड़यंत्र को हर एक पग पर रोक दिया गया है. प्रदेश की जनता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की जिस नीति को 1991 मेंबाबू जी ने लागू किया था, वो आज भी लागू है. डबल इंजन की ये सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े. प्रदेश की जनता जनार्दन का बाल भी बांका नहीं होने दिया जाएगा.

'हमें संकल्प लेना ही होगा...'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बाबू जी की इस तीसरी पुण्य तिथि पर यह संकल्प लेना ही होगा कि आजीवन जिन मूल्यों और आदर्शों के लिएबाबू जी का जीवन समर्पित था, उसके लिए हम कार्य करें. जो सपना बाबू जी का था उसे बीजेपी और उनकी विरासत मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. उनके मूल्यों और आदर्शों से विचलित हुए बगैर निरंतर आगे बढ़ने की तैयारी करनी चाहिए. 

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, उन्नाव के सांसद स्वामी साक्षी महाराज, प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद राजवीर सिंह (राजू भइया), प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

और देखें
Advertisement
Advertisement
Sat Feb 22, 12:23 pm
नई दिल्ली
23.2°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 35%   हवा: WNW 16.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Arun Kumar Exclusive: शरणार्थियों को लेकर देशों की असहनशीलता पर क्या बोले RSS सरकार्यवाह अरुण कुमार? | ABP NEWSArun Kumar Exclusive: बीजेपी के आने से RSS में क्या कुछ बदला? | ABP NewsIdeas of India: 'अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं कर..', अमेरिका से डिपोर्टेशन पर बोले Piyush Goyal |Arun Kumar Exclusive: 'सिर्फ नारों और भाषणों से समाज का उत्थान नहीं होगा' | Ideas of India 2025 | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
Embed widget