लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं। लखनऊ से अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले उन्होंने स्वामी नृत्यगोपाल दास से भेंट की। यही नहीं सीएम ने दलित महावीर के घर जाकर खाना खाया। महावीर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर रोक लगाए जाने के बाद योगी हनुमान मंदिरों के दर्शन करने निकले हैं।


सरकारी योजनाओं के बारे में ली जानकारी


इस दौरान सीएम योगी ने महावीर के परिजनों से मुलाकात की। महावीर के परिवार वालों ने बताया कि सीएम योगी ने उनसे पूछा कि पीएम आवास मिलने में किसी तरह का पैसा तो नहीं देना पड़ा। इसके अलावा उनसे अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। परिवार के कहने पर उन्होंने भोजन भी किया। उन्होंने खाने में तरोई की सब्जी और एक रोटी खाई। साथ ही घर के बच्चों से भी बात की। इतना ही नहीं उन्होंने घर के बच्चों को माला भी पहनाया।


दलित के घर खाना खाने को लेकर तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। योगी किसी जनसभा या रैली में भाग तो नहीं ले सकते लेकिन उनकी कोशिश है कि जनता में ये संदेश दिया जाए कि वे जननेता हैं और सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। दलित के घर खाना खाकर एक तरह से उन्होंने जनता को ये बताने की कोशिश की है कोई छोटा या बड़ा नहीं है उनकी सरकार सभी का ध्यान रखती है। साथ ही प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना का जमीन पर कितना असर हुआ है, सीएम ने इसे भी लोगों के बीच रखा है। महावीर को हाल ही पीएम आवास योजना के तहत आवास मिला है। गौरतलब है कि पीएम मोदी किसी भी जनसभा में इस योजना का जिक्र करना नहीं भूलते।


बता दें कि चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटों के लिए रोक लगा रखी है। चुनाव आयोग की ओर से योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन आयोग के प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। यही वजह है कि योगी लगातार मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं।


इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए योगी कल बनारस के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे डोम राजा के यहां भी जाएंगे। योगी संकट मोचन, काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।