UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस में तलाक सा हो गया है. दोनों में फिर से खटपट शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कहा था खटाखट-खटाखट, लेकिन अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है. खटाखट के नाम पर इन लोगों ने बहकाया. अब समाजवादी पार्टी का सफाचट करने का अवसर है.


सीएम ने कहा कि सपा का प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है. उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. सपा के तब और अब के मुखिया दंगाइयों को अपने आवास पर सम्मानित कर रहे थे. पश्चिमी यूपी का किसान अपनी खून-पसीने से धरती मां में सोने उगलाने का कार्य करता है.


मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार मुजफ्फरनगर में भाषण कर रहा था तो जनता के बीच से नारा आ रहा था कि 2012-17 के बीच नारा चलता था,जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा. लेकिन आज जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. अयोध्या, कन्नौज में उनके कारनामे सपा के नए ब्रांड हैं. इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है. सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल घटिया स्तर की बातें करते हैं. यह सपा के वास्तविक चरित्र को दिखाता है.






मीरापुर में सीएम ने कहा कि फिलीस्तीन व पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर पर चुप क्यों बैठे हैं ..कांग्रेस व सपा ने लोकसभा चुनाव में संविधान, आरक्षण व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर झूठ बोलकर गुमराह किया था.


सीएम ने कहा कि जो मुजफ्फरनगर दंगों की आंच को झेलते -झेलते झुलस रहा था, आज वह गन्ने की मिठास को दुनिया में पहुंचा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर मैसेज साफ होना चाहिए… हमें गुंडे और दंगाई नहीं, किसानों एवं बेटी और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए.