Varanasi News: 'अन्नदान के महत्व को एक भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता', बोले सीएम योगी
CM Yogi News: सीएम ने कहा कि सनातम धर्म हमें हमेशा अपने पूर्वजों, अपनी परंपरा के प्रति और समाज के लिए योगदान देने वाले उन सभी महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने की प्रेरणा देता है.
CM Yogi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी के दौरे पर रहे. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में अन्नदान को एक पवित्र दान माना जाता है और अन्नदान की महत्ता को एक भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता. मुख्यमंत्री ने वाराणसी में पूज्य भाईजी अन्न क्षेत्र के औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत की वैदिक परम्परा में ‘अन्नम ब्रह्म’ को अत्यन्त महत्व दिया गया है. अन्न को ब्रह्म का स्वरूप माना गया है.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परम्परा में अन्नदान के अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं. अन्नदान की महत्ता को एक भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता. श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित दृष्टिबाधित विद्यालय में अन्न क्षेत्र की शुरूआत होना एक सुखद अनुभूति है. धर्मार्थ संस्थाएं और सामाजिक संस्थाएं समाज और राष्ट्र के प्रति अगर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन शुरू कर दें, तो समाज में कहीं भी अभाव, दुख और दरिद्रता के लिए कोई जगह नहीं होगी.
सनातन धर्म को लेकर सीएम क्या बोले?
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने कुछ कार्य किया है, तो उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला महान धर्म सनातन धर्म है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमें हमेशा अपने पूर्वजों, अपनी परम्परा और समाज के लिए योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की प्रेरणा देता है. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि जयदयाल गोयनन्दका जी ने गोरखपुर में गीता प्रेस की स्थापना की थी. सनातन धर्म की जो सेवा गीता प्रेस के माध्यम से हुई, वह अत्यंत अभिनंदनीय एवं सराहनीय है.
गीता प्रेस की तारीफ की
उन्होंने कहा कि इस कार्य को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए गीता प्रेस के शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में स्वयं प्रधानमंत्री जी गोरखपुर पहुंचे थे. शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के तत्कालीन राष्ट्रपति जी ने किया था. यह कार्य अपने पूर्वजों के प्रति और अपनी विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है.
ये भी पढ़ें-
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में गोदाम में धमाके के बाद लगी भीषण आग, बच्चे समेत दो की मौत