गोरखपुर: सीएम योगी ने श्रीरामघाट-महायोगी गुरु गोरखनाथ घाट का किया लोकार्पण, कही ये बड़ी बात
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुगोरक्षनाथ और श्रीराम घाट के साथ सीसी रोड और नाली की 60.65 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने दीपोत्सव और आरती भी की. वहीं,100 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल भी बांटे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के तट राजघाट पर श्रीराम घाट और महायोगी गुरु गोरखनाथ घाट का लोकार्पण कर गोरखपुर की जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यहां पर तीसरे घाट का नाम बाबा मुक्तेश्वर नाथ के नाम पर होगा. एक तरफ जहां महायोगी गुरु गुरुगोरखनाथ घाट पर पर्व और त्योहारों पर महिलाएं और पुरुष राप्ती नदी के शुद्ध जल में स्नान कर सकेंगे. तो वहीं, श्रीरामघाट पर्यटन स्थल और बाबा मुक्तेश्वरनाथ घाट पर लकड़ी और इलेक्ट्रिक ने शवदाह संयंत्र में शव का दाह कर सकेंगे.
60.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में गंगा आरती की तर्ज पर यहां भी हर रोज महाआरती होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुगोरक्षनाथ और श्रीराम घाट के साथ सीसी रोड और नाली की 60.65 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण
लोकार्पण के दौरान उन्होंने दीपोत्सव और आरती भी की. 100 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण भी किया. दो लाख दीपों और रंगबिरंगी रोशनी में जगमग होता महायोगी गुरु गोरखनाथ, श्रीरामघाट और राजघाट का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लिए 3 परियोजनाओं के लोकार्पण और एक परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर आप सभी का स्वागत-अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि ये सत्य है कि जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है. जिनका भी अंतिम संस्कार हो, यहां पर सम्मान के साथ हो. पहले यहां आने पर गंदगी होती थी. मैं भी कई बार आया हूं. गंदगी देखकर मन खिन्न हो जाता रहा है. घाट पर एक ओर शवदाह होता था. दूसरी ओर जानवर भी मरा पड़ा होता था.
जल है तो कल है: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल है तो कल है. राप्ती नदी को शुद्ध बनाएंगे. इसकी पवित्रता को बनाए रखेंगे. इस पार और उस पर आरती के नियमित कार्यक्रम का स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कमेटी बनाकर सुनिश्चित करें. कितना सुंदर आज घाट लग रहा है. लोगों को लगना चहिए की यहां के लोग भी सुंदर हैं. कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि ये अच्छा बना है. सरकार अच्छा बनाती है. इसे साफ-सुरक्षित और संरक्षित रखना यहां की जनता का कार्य है. हॉर्वट बांध से यहां तक कि सड़क को ऊंचा कर टू-लेन कर दिया जाये. नगर निगम और स्थानीय प्रशासन मिलकर इसके लिए कार्य प्रारम्भ करे. ड्रेनेज को यहां राप्ती नदी में गिरने से बचाएंगे.
जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने रखी अपनी बात
यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती विराजमान हो. गोरखपुर के लोग सोचते होंगे कि वे भाग्यशाली हैं. उन्होंने यूपी का सर्वांगीण विकास करने वाले सीएम योगी जी की कैबिनेट में मंत्री हूं. ये बात यूपी के बाहर जनसभा में कहता हूं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के राजघाट पर जिस तरह का विहंगम दृश्य दिख रहा है, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि महायोगी गुरुगोरखनाथ, श्रीरामघाट और राजघाट की सौगात पर्यटन के रूप में इस स्थल को विकसित किया गया है.
सांसद रवि किशन शुक्ला ने दिया बड़ा बयान
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आज शब्द नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी की ही तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे लोग सदियों में जन्म लेते हैं. ये राजघाट जहां रामघाट मुख्यमंत्री जी बनाये हैं. यहां सभी को प्रणाम करता हूं. आज जो भव्य माहौल बना है. यहां मरने में एकदम आनंद आएगा. इलेक्ट्रिक मशीन में दाह होगा. तीन साल पहले गोरखपुर में क्या था. आज गोरखपुर में हर तरफ विकास दिख रहा है. लेकिन स्वर्ग वही जाएगा जो यहां पर शौच नहीं करेगा. इसी सोच के साथ उन्होंने विकास किया है. हम सभी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे समर्पित कर दिए हैं. आपने जो भरोसा रखा है, उसे बरकरार रखें. उन्हें सीएम लगातार बनाते रहिए. पहले यूपी को अपराध के लिए जाना जाता था. आज यूपी को विकास के लिए जाना जाता है.
लोगों में दिखा भारी उत्साह
इस अवसर पर यहां पर दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए आए लोगों में भी खूब उत्साह दिखाई दिया. संस्कार भारती की गोरखपुर की उपाध्यक्ष सुधा मोदी, सुनीषा श्रीवास्तव, डॉ. स्नेहा सिंह, मधु राठौर और विनीता गुप्ता ने कहा कि काशी के गंगा घाट की तरह यहां पर नजारा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले यहां पर गंदगी और दुर्गंध की वजह से कोई आना नहीं चाहता था. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर उन लोगों ने सवा लाख दीप जलाए हैं. इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी दीए जलाएं हैं. ऐसा नजारा यहां पहले देखने को नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें -
कन्हैया कुमार को लेकर नीतीश कुमार के दो मंत्री आमने-सामने, कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी
महिला का शव फंदे से झूलता मिला, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप