Prayagraj Magh Mela News: संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी में माघ मेला लगेगा. उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले और कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम योगी ने मीडिया ब्रीफिंग में बुधवार को बताया कि साल भर बाद आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का मंत्रियों के साथ निरीक्षण किया है और उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.


माघ मेले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार का माघ मेला कुछ विशिष्ट होगा. पांच सौ सालों के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की वजह से वहां आने वाले तमाम श्रद्धालु प्रयागराज के माघ मेले में भी आएंगे. इसी वजह से माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया है. माघ मेले को पहली बार विस्तार देने का काम किया जा रहा है. मेले को 800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विस्तार दिया जा रहा है. 


सीएम योगी ने माघ मेले की दी जानकारी


उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में मेले के स्वरूप को बढ़ाया जा रहा है. इस बार सेक्टर की संख्या बढ़ाकर 6 की जा रही है. इस बार पांटून पुलों की संख्या भी बढ़ाकर 6 की जा रही है. इसके अलावा तमाम विभागों द्वारा अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है. 4000 के करीब संस्थाएं माघ मेले के आयोजन में सहभागी बनेगी. लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में लोहे की चकर्ड प्लेट बिछाई जाएगी. 200 किलोमीटर की पाइपलाइन भी मेला क्षेत्र में बिछाई जाएगी. 


कल्पवासियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद


सीएम ने बताया कि 18 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. 65 किलोमीटर ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी. 21 हजार शौचालय की व्यवस्था होगी. स्वच्छ और भव्य मेले के आयोजन के लिए शौचालयों के इंतजाम किए जा रहे हैं. कल्पसियों और बाकी श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल की भी व्यवस्था रहेगी. आठ हजार फीट से ज्यादा एरिया में स्पेशल स्नान घाट तैयार किए जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार कल्पवासियों की भी संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इसी के मद्देनजर तैयारी की जा रही है.  


कुंभ की तैयारी के ट्रायल के तौर पर किए इंतजाम


उन्होंने आगे कहा कि 2025 के कुंभ की तैयारी के ट्रायल के तौर पर मेले की तैयारी की जा रही है. ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं. पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. मेला 15 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होगा. 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा से कल्पवास की शुरुआत होगी. मौनी अमावस्या 9 फरवरी को, बसंत पंचमी 14 फरवरी को, माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को होगी. महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को मेले का समापन होगा.


सीएम ने बताया कि तकरीबन 2 महीने तक चलने वाले माघ मेले के आयोजन के लिए सरकार और प्रशासन बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगी. महाकुंभ से पहले के माघ मेले में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. प्रयागराज को स्वच्छता और भव्य कुंभ का संदेश भी इस माघ मेले के जरिए दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya News: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन