सीएम योगी ने नवनिर्वाचित सांसदों को लंच पर बुलाया, सभी को दी जीत की बधाई
सीएम योगी ने नवनिर्वाचित सांसदों को लंच दिया। इस मौके पर सभी सांसदों ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। साथ ही ये चर्चा भी की गई कि आनेवाले समय में किस प्रकार अपने क्षेत्र में काम करना है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिलकर सभी विपक्षियों को हैरान कर दिया है। यही नहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की चुनौती को दरकिनार करते हुये राज्य में सहयोगियों समेत 64 सीट जीतीं। इस जीत से पार्टी उत्साहित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दोपहर में सीएम आवास पर प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों को भोज पर बुलाया।
लंच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी रहे जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने नवनिर्वाचित सांसदों से परिचय लिया। करीब डेढ़ से दो घंटे सभी सांसद मुख्यमत्री आवास पर रहे। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा की ये जीत मोदी जी की है। हर सीट पर मोदी जी लड़ रहे थे। साक्षी महाराज ने कहा की उनकी मंत्री पद की कोई अपेक्षा नहीं।
प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा की मोदी जी के काम से प्रचंड बहुमत से आने पर सभी ने खुशी जताई। रीता जोशी ने कहा की वो सांसद बनकर खुश हैं। गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा की सभी एक दूसरे से मिले और साथ में लंच किया। कैसे ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई इस पर चर्चा की गई। कन्नौज में डिंपल यादव को शिकस्त देने वाले सांसद सुब्रत पाठक ने कहा की सभी को मोदी जी के बताये विकास मार्ग पर चलने के लिए कहा गया है। सुब्रत पाठक ने कहा की 2014 में कन्नौज में लोकतंत्र की हत्या कर जनादेश का अपमान किया गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।