अयोध्या: उत्तराखंड में आई भीषण आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.


सीएम ने जताई संवेदना


अयोध्या दौरे के वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, इस भीषण आपदा को लेकर उत्तराखंड के उन पीड़ित परिवारों के प्रति और नागरिकों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. क्योंकि अलकनंदा गंगा की सहायक नदी है, इसलिए यह बाढ़ का खतरा गंगा नदी में भी संभावित है. हालांकि, उत्तराखंड सरकार सक्रिय हो करके वहां के मुख्यमंत्री स्वयं ही इस पर नजर रखे हुए हैं. घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं. माननीय गृहमंत्री व प्रधानमंत्री जी ने भी इस पूरे घटनाक्रम के प्रति NDRS और अन्य संस्थाओं को पहले से अलर्ट कर बचाव और राहत कार्य को तेज करने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश के अंदर गंगा का बड़ा हिस्सा है, लगभग 1000 किलोमीटर गंगा जी उत्तर प्रदेश की भूमि से होकर गुजरती है. हम लोगों ने पूरी तरह सतर्कता बरती है.


हम सतर्कता बरत रहे हैं


घटना के तुरंत बाद हमें जानकारी मिल गई थी और हम लोगों ने अपने जल शक्ति विभाग को पहले से ही अलर्ट कर दिया है. गृह विभाग एक-एक गतिविधि पर नजर रख रहा है. उत्तराखंड में स्थित इस समय जलस्तर अलकनंदा का सामान्य जोर तेजी के साथ बढ़ रहा है और हमारा अनुमान है कि यह जल्द नीचे आने में इसको समय लगेगा. हरिद्वार के बाद नरोड़ा, फिर बिजनौर यह जो बैराज आएंगे यहां हम इस पूरे जल को एबजार्ब कर लेंगे. कोई समस्या नहीं आने वाली, लेकिन हम लोग सभी 25 जनपदों को जहां से गंगा होकर गुजरती है उन सभी जनपदों में पहले से ही सतर्कता बरते हुए हैं, वहां अलर्ट जारी किया है. हमारे प्रदेश का गृह विभाग, राजस्व विभाग एनडीआरएफ सभी इसके प्रति सतर्कता बरतते हुए यहां पर पूरी निगाह रखे हुए हैं. उत्तराखंड सरकार को और वहां के नागरिकों के प्रति हमारी संवेदना है और जैसे भी जो भी सहयोग उत्तराखंड सरकार चाहेगी उत्तर प्रदेश सरकार करने को तैयार है.


ये भी पढ़ें.


सीएम योगी ने किए रामलला का दर्शन, बोले- देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे नई अयोध्या