यूपी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सीएम योगी आज करेंगे बाबा केदार के दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदार घाटी जाएंगे और बाबा केदार के दर्शन करेंगे. उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी होंगे. वहीं, इससे पहले वे गोरखपुर के गोरक्षधाम भी जाएंगे.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान गोरक्षनाथ धाम में सुबह 11 बजे ''आशीर्वाद अगरबत्ती'' का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि यह अगरबत्ती मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से बनेगी. इसके बाद वे केदारनाथ के दर्शन करने केदार घाटी के लिये निकलेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे. दोनों मुख्यमंत्री धाम में ही रात्रि प्रवास करने के बाद 16 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम योगी आज दोपहर 3 बजे देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. करीब दोपहर 3.45 बजे दोनों लोग धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से जानकारी भी प्राप्त करेंगे.
मंदिर में चढ़ाये गये फूलों से बनी है आशीर्वाद अगरबत्ती गोरक्षपीठ (गोरक्षनाथ मंदिर) में अर्पित फूल अब बेकार नहीं जाएंगें. उन फूलों से बनी अगरबत्ती से प्रेम और सद्भाव की सुगंध पूरे जहां में बिखरेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर श्री गोरक्षनाथ मंदिर में अर्पित होने वाले फूलों से ‘श्री गोरखनाथ आशीर्वाद’ अगरबत्ती बनाई जा रही है. इस नई पहल से लोगों को नए तरह के रोजगार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में हर दिन पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. ऐसे में अर्पित होने के बाद बर्बाद होने वाले फूलों को उपयोग कर उनकी अगरबत्ती बनाया जाएगा.
सी मैप की कोशिश रंग लाई
केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान (सी मैप) भारत सरकार, लखनऊ, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर के साथ श्री गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के सहयोग से इस मूर्तरूप दिया गया है. गोरखनाथ मंदिर में अर्पित फूलों से निर्मित अगरबत्ती 'श्री गोरखनाथ आशीर्वाद' का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में करेंगे. यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी ने दी.
लखनऊ: कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच मनाई गई दीपावली, इस बार कम जले पटाखे