UP News: सीएम योगी ने दी Aligarh Police को बड़ी सौगात, वर्चुअली किया तीन परियोजनाओं का शुभारंभ
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी ने 18 थानों में आवासीय और कार्यालय के भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया है. इस दौरान मौके पर बीजेपी विधायक, जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वर्चुअली लोकार्पण कर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) को करोड़ों की सौगात दी है. सीएम योगी ने लखनऊ (Lucknow) से वर्चुअली अलीगढ़ जिले की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमें 84.56 रुपए से लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल और बैरक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने आवास विकास द्वारा 6.95 करोड़ रुपये से तैयार किया हुआ महुआ खेड़ा थाना और छेरत में करोड़ों की धनराशि से बनी बैरक का लोकार्पण किया है. इस मौके पर सांसद और बीजेपी विधायक, डीआईजी, डीएम, एसएसपी मौजूद भी रहें.
थाना गंगीरी में बना हॉस्टल और बैरक
जनपद को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने की प्राथमिकता और कर्मचारियों को बेहतर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अल्प समय में महुआखेडा के अनावासीय भवन, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल,बैरक एंव विवेचना कक्ष और छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों वाले पुरुष आरक्षियों की क्षमता वाले आधुनिक पुरुष हॉस्टल,बैरक का निर्माण कार्य और सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है.
रमाकांत यादव से जेल में मिले अखिलेश तो बरसीं मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?
कर्चारियों को मिलेगा तनावमुक्त माहौल
बता दें कि थाना महुआखेडा में आधुनिक कमरे, स्वागत कक्ष,आगन्तुक कक्ष आदि तैयार किये गए हैं. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर और अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं. वहीं थाना गंगीरी में आधुनिक कमरे, किचन,शौचालय आदि तैयार किये गये हैं. अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं. छेरत पुरुष हास्टल में आधुनिक कमरे, मनोरजंन कक्ष, किचन,शौचालय आदि तैयार किये गये हैं. सम्पूर्ण परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण तैयार किया गया है. जिससे कर्मचारी तनाव मुक्त रह सकें.