Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे. अयोध्या में इन दिनों प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. अयोध्या के चौराहे और गलियों को सजाया जा रहा है. अयोध्या का स्वरूप पूरी तरह से बदला जा रहा है, तो वहीं अयोध्या से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक गांव में श्री योगी मंदिर बनाया गया है.


इस मंदिर की खास बात यह है कि जिस प्रकार से सभी मंदिरों में भगवान की पूजा होती है, आरती होती है, भोगराग होता है, ठीक उसी प्रकार से योगी मंदिर में भी सीएम योगी की आरती की जाती है, पूजा पाठ किया जाता है, भोग लगाया जाता है और योगी चालीसा भी होती जाती है. अयोध्या में आने वाले राम भक्त रामलला का दर्शन करने के बाद योगी मंदिर का भी दर्शन करना चाहते हैं. 


योगी मंदिर आना चाहते हैं लोग


योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्य के पास तमाम राम भक्त उनसे संपर्क करके योगी मंदिर आना चाहते हैं और दर्शन पूजन भी करना चाहते हैं. भदरसा कल्याणपुर गांव में बना श्री योगी मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चाहे वह अयोध्या हो यह फिर आसपास का क्षेत्र, हर तरफ इसी मंदिर की चर्चा है. मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगाई गई है और उस मूर्ति की पूजा की जाती है. 




क्यों बनवाया सीएम योगी का मंदिर?


2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने ये मंदिर बनाया है. उनका संकल्प था कि जो अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा वह उसका मंदिर बनाएंगे. अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ. जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है इसलिए उनके संकल्प के अनुसार सीएम योगी का मंदिर बनवाया है.  




प्रभाकर ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान की फोटो भी बड़ी सहेज कर रखी है और अब मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए बकायदा ऑडियो और वीडियो कैसेट भी तैयार करा रहे हैं. प्रभाकर मौर्य ने कहा कि हमने एक संकल्प लिया था कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर का जो भी निर्माण करवाएगा, जिसकी सरकार में मंदिर का निर्माण होगा, उसका मंदिर हम भी बनायेंगे. 




देश के कोने-कोने से आ रहे फोन


उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करते हुए सीएम योगी का मंदिर बनाया है. जिसका नाम श्री योगी मंदिर है. हम लगातार सीएम योगी की आरती पूजा करते रहते हैं. जब से राम मंदिर उद्घाटन की तारीख की घोषणा हुई है तब से लगातार देश के कोने-कोने से फोन आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पूज्य महाराज जी का मंदिर किस लोकेशन पर है. हम लोग अयोध्या आ रहे हैं और योगी मंदिर का भी दर्शन करना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Haridwar News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का गीता पर बयान, बताया- क्यों किया स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल?