सीतापुर. जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह सीतापुर पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पार्टी विधायकों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बाद एनआईसी में नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटेगी. नियुक्ति पत्र बैठक में सांसद राजेश वर्मा, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ,हरगांव विधायक सुरेश राही ,सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ,एसपी आर.पी.सिंह ,सीडीओ संदीप कुमार, सीएमओ डॉ आलोक वर्मा, एडीएम विनय पाठक समेत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने बलिया कांड, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर बोलीं, इसके अलावा वे विपक्ष पर भी जमकर बरसी.


उचित कार्रवाई होगी बलिया कांड में


इसी बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि बलिया कांड किसी भी टिप्पणी करने से पहले जो कार्रवाई हो रही है और जो होगी उसके लिए इंतज़ार करना चाहिए, उचित कार्रवाई होगी. महिलाओं की सुरक्षा पर भी उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो रही हैं, वह दुखद हैं लेकिन इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि ऐसे दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा.


ट्विटर अपडेट करने का काम विपक्ष के पास


प्रभारी मंत्री ने कहा कि चाहे मायावती हों, अखिलेश यादव हों या प्रियंका गांधी, उनकी सरकारों में जो मेरे लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किये गए तो उन्हें महिलाओं के प्रति इस तरह के सवाल खड़े करने का कोई हक नहीं. महिलाओं के साथ कोई भी घटना होती है तो उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. साथ ही विपक्ष पर भी स्वाति सिंह जमकर बरसी और कहा कि जनता सब जानती है कि विपक्ष सिर्फ घर में, कमरे में बैठकर फेसबुक व ट्विटर को अपडेट करने का काम करती है.


ये भी पढ़ें.


सीएम योगी के फोटो शूट पर आप नेता संजय सिंह का तंज, ट्वीट किया अकबर इलाहाबादी का शेर