लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घातक हो रहे कोरोना वायरस पर राज्य सरकार की तैयारियों को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने भी इस बीमारी से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं। वह पूरी दुनिया में अभियान चला रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के चलते 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने को कहा गया है। Mass gathering यानी भीड़ को इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। नेपाल के सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही। हम 8 हजार से अधिक डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। ग्राम पंचायत से लेकर हर जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर यूपी में अब तक 13 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। केजीएमयू और एनआईयू पुणे में अब तक 762 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमे 677 निगेटिव, 13 पॉजिटिव पाये गये हैं। 72 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आगरा में 8, लखनऊ और गाज़ियाबाद में 2-2, नोएडा में एक कोरोना पॉजिटिव केस है।


कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च तक लखनऊ के सभी शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।