महाकुंभ में कई दिन रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कल्पवास के लिए तैयार हो रहा कैंप, शिविर की है ये खासियत
Mahakumbh में संत महात्माओं के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कैम्प लग रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कैम्प में आने वाले महात्माओं व श्रद्धालुओं को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
Mahakumbha Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में शंकराचार्यों और तमाम दूसरे बड़े संत-महात्माओं के साथ ही योगी बाबा का भी कैंप लग रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कैंप में आने वाले महात्माओं व श्रद्धालुओं को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी तो साथ ही प्रवचन- राम कथा- यज्ञ व झांकियों के दर्शन के साथ ही कई दूसरे आध्यात्मिक आयोजन भी होंगे.
इस कैंप में योगी बाबा खुद भी कई दिन रहेंगे, लेकिन वह यहां सीएम की हैसियत से नहीं, बल्कि योगी महासभा के अध्यक्ष व नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख के रूप में संत के तौर पर कल्पवास करेंगे. सरकारी खर्च पर तैयार हो रहा योगी बाबा का यह कैंप अपनी भव्यता व दिव्यता के चलते महाकुंभ में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके महाराजा स्विस काटेज को फाइव स्टार होटल के कमरों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है.
सीएम योगी कैंप में बिताएंगे रात
मोदी और योगी की सरकारें प्रयागराज के महाकुंभ को भव्य व दिव्य तौर पर आयोजित करने में जुटी हुई है. महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का एहसास प्रयागराज शहर में दाखिल होते ही होने लगता है, लेकिन इसका असली रंग मेले में सेक्टर अठारह में तैयार हो रहे अखिल भारतीय योगी महासभा के कैंप में देखने को मिलेगा. योगी महासभा के अध्यक्ष यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, लिहाजा यहां की सजावट और सुविधाओं के बारे में अनुमान लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है. मुश्किल इसलिए भी नहीं, क्योंकि महासभा के अध्यक्ष सीएम योगी को खुद भी इस कैंप में न सिर्फ कई बार आना है, बल्कि यहां रात भी बितानी है.
तकरीबन दस बीघे ज़मीन में तैयार हो रहे योगी बाबा के कैंप में इस बार जर्मन हैंगर पैटर्न के चार बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं. एक पंडाल में प्रदर्शनी लगेगी और साथ ही प्रवचन -योग और कथाओं के कार्यक्रम होंगे. वहीं दूसरे में नाथ सम्प्रदाय के बड़े संत -महात्माओं को ठहराया जाएगा. तीसरे पंडाल में संत -महात्माओं को भोजन परोसा जाएगा तो चौथे में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.
शिविर मे होंगे धार्मिक आयोजन
योगी बाबा के इस कैंप में एक बड़ी यज्ञशाला भी तैयार की जाएगी, जिसमें पूरे दिन पुरोहित और आचार्य हवन व धार्मिक पाठ करेंगे. शिविर में इसके साथ ही वह दूसरे धार्मिक आयोजन भी होंगे, जो अन्य संत - महात्माओं के यहां होते हैं. कैंप में बड़ी संख्या में फेमिली स्विस कॉटेज लग रहे हैं, जिनमें करीब डेढ़ दर्जन महाराजा कैटेगरी के हैं. इनमें स्टार होटलों के कमरों जैसी सुविधाएं रहेंगी, लेकिन भव्यता के फेर में आध्यात्मिकता पीछे ना छूट जाए, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
शिविर में पचास से ज़्यादा साधारण कॉटेज तैयार हो रहे हैं तो वीआईपी गेस्ट के ड्राइवर व दूसरे स्टाफ के लिए जर्मन पगोड़ा के कमरे बनाए जा रहे हैं. शिविर में लगने वाले स्विस कॉटेज में बाथरूम अटैच होंगे, जबकि पंडालों और साधारण कुटिया में ठहरने वालों के लिए तकरीबन सौ की संख्या में शौचालय व बाथरूम अलग से बनाए जा रहे हैं. योगी बाबा के लिए दो स्पेशल कुटिया बनाई जा रही है तो साथ ही उनके लिए पूजा घर - लाइब्रेरी व मीटिंग हाल भी अलग से तैयार किया जा रहा है.
सभी पंडालों और कैंपों में वूडिंग फ्लोर पर नई मैटिंग बिछेगी तो सोफे - कुर्सियां और मेज के साथ ही दूसरे सामान भी एकदम नये रहेंगे. यह शिविर योगी महासभा के महामंत्री महंत चितई नाथ के निर्देशन और महासभा से ही जुड़े बरसाई नाथ महाराज की दखरेख में बन रहा है. कैंप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी खुद भी किसी दिन यहां पहुंच सकते हैं. हालांकि वह बाहर से एक बार शिविर को देख भी चुके हैं.
जनवरी के पहले सप्ताह से डेरा जमाना शुरू करेंगे संत
योगी बाबा के इस कैंप में नाथ सम्प्रदाय के संत जनवरी के पहले हफ्ते से डेरा जमाना शुरू कर देंगे. तमाम सरकारी अफसर खुद दिन भर खड़े होकर कैंप की तैयारियां कराने में लगे हुए हैं. योगी आदित्यनाथ के सीएम हो जाने की वजह से इस बार कैंप में आने वाले नाथ सम्प्रदाय के संतों में खासी उत्सुकता व उल्लास का माहौल रहेगा. सीएम योगी के कार्यकाल का यह पहला पूर्ण कुंभ होगा. इस कैंप में इस बार खासी चहल - पहल रहने की उम्मीद है.
योगी बाबा के इस कैंप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दूसरे प्रमुख लोगों के भी आने की उम्मीद है. योगी बाबा का यह कैंप इस बार महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ख़ास आकर्षण का केंद्र रहेगा.
ये भी पढ़ें: Mahakumbha 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ विलेज का किया उद्घाटन, इसके आगे फाइव स्टार होटल भी है फेल