लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अपने सरकारी आवास पर 'दीपोत्सव' का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने खुद आतिशबाजी भी की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले अपील की थी कि भूमि पूजन के दिन लोग दिवाली मनाएं और घरों पर दीपोत्सव करें.


वहीं, दूसरी तरफ दोपहर में संपन्न हुये शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद शाम को अयोध्या में जगह-जगह दीप जलाएं गये. पूरी अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल है. संघ प्रमुख मोहन भागवत सरयू नदी के किनारे आयोजित आरती में शामिल हुये. भागवत भी भूमि भूजन में सम्मलित होने अयोध्या आये थे.


इस बीच लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री सुनील बंसल, एमएलसी विजय बहादुर पाठक सहित तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव में भाग लिया.


सीएम योगी ने किया ट्वीट


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के बाद बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से राम मंदिर की आधारशिला रखना नवीन युग का प्रारंभ है और यह युग 'रामराज्य' और 'नए भारत के निर्माण' का है. सीएम योगी ने ट्वीट किया कि, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा श्री राम मंदिर की आधारशिला रखना, एक नवीन युग के प्रारंभ का सुअवसर है. यह नया युग लोककल्याण के लिए तपोमयी सेवा का है. यह युग रामराज्य का है. यह युग प्रभु श्री राम के आदर्शों के अनुरूप नए भारत के निर्माण का है. जय श्री राम!.''


ये भी पढ़ें.


भूमि पूजन के बाद सीएम योगी ने किया ट्वीट, बोले- ये 'रामराज्य' और 'नए भारत निर्माण' के युग का प्रारंभ है


30वें साल के प्रारंभ में हमें संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है-मोहन भागवत