महराजगंज, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के प्रथम दिन पर आज महाराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद आयोजित एक जनसभा में जनपद के पर्यटन विकास से संबंधित लगभग 18 करोड़ की 2 योजनाओं का लोकार्पण एवं 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र लोगों को सौंपा और कुपोषण अभियान के तहत नवजात बच्चों को अन्नप्राशन खिलाया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को शारदीय नवरात्र की प्रथम तिथि की बधाई देते हुए सभी के जीवन में शांति और खुशहाली की शुभकामनाएं दी ।
370 पर पीएम मोदी ने लिया बड़ा निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद इस देश का हर नागरिक विश्वास करता था किस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान होगा। आजादी के 70 वर्षों के बाद जो कार्य नहीं हो पाया वह मोदी जी ने करके दिखाया। जब कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके इस देश के अंदर एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लेकर के एक प्रधान एक निशान और एक विधान की परिकल्पना को भी साकार किया है। तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का काम किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने और भारत की ताकत का एहसास इस दुनिया को कराने के अभियान को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। पहली बार भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े लाखों की भीड़ में अमेरिका के राष्ट्रपति आकर संबोधित करते हैं और भारत के प्रधानमंत्री को फादर आफ नेशन की उपाधि से सम्मानित करके पूरे भारत का सम्मान बढ़ाया है।