कानपुर, एबीपी गंगा। गंगा सफाई को लेकर शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय रहे हैं। इस सिलसिले में पीएम 14 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं। वहीं तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर पहुंचे। कनपुर में सीएम योगी ने कहा कि कानपुर से गंगा में गंदगी जाने को लेकर बड़ी चर्चा होती थी। इसके लिए शहर का नाम खराब होता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे से अब यह दाग कानपुर से मिट गया है।
गुरुवार को करीब 11:49 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीएसए कृषि विवि परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह सीधे अटल घाट पहुंचे और सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया। सीएम आदित्यनाथ घाट से सीसामऊ नाले तक गए और वहां पर उन्होंने सेल्फी भी ली।
गंगा में गिरने वाले नालों का भ्रमण के बाद वापस सीएसए कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और गंगा काउंसिल की बैठक की तैयारियों के बाबत जानकारी ली।
सीएम ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के लिए चिह्नित कमेटी हॉल का निरीक्षण किया और नमामि गंगे की ओर से तैयार किए जा रहे प्रदर्शनी स्थल को भी देखा।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के अंतर्गत कार्यों को देखने के लिए 14 दिसंबर को कानपुर आगमन प्रस्तावित है। इसी क्रम में शासन और प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गंगा की स्थिति देखेंगे और स्वच्छता पर मंथन करेंगे।