वाराणसी/सोनभद्र, नीतीश पांडे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंचे और उभ्भा गांव के साथ पूरे सोनभद्र को योजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने 281 लाभार्थियों को 852 बीघा भूमि का पट्टा आवंटित किया इसके साथ ही सोनभद्र में 339.80 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री आज उभ्भा गांव के रहने वालों के बीच थे, लिहाजा 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र दिया और 11 मृतकों के वारिसों को 18.50 लाख की दर से सहायता राशि स्वीकृति की। इसके साथ ही उनके परिवारजनों को महिला पेंशन की स्वीकृति दी। 20 घायलों को 6 लाख की दर से सहायता राशि दी गयी और आयुष्मान भारत योजना के तहत 510 और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 201 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिये गये।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान उभ्भा वासियों को विद्युतीकरण, पेयजल योजना दिव्यांग पेंशन और उपकरण के साथ वृद्धा पेंशन देकर गांव वालों का दिल जीत लिया।
योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने जब संबोधन किया तो उनके निशाने पर कांग्रेस थी। मंच संभालते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उभ्भा ग्राम 17 जुलाई पूरे प्रदेश के लिए दर्दनाक घटना है। उन्होंने कहा कि 1952 से 55 के बीच आपके हक को छीनने का काम कांग्रेस ने किया था आज भारतीय जनता पार्टी हक देने आपके बीच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पाप की सजा देश ने उनको दी है और उनके पाप का परिमार्जन करने के लिए मोदी के आदेश पर यहां आया। जमीन मामले में अन्याय करने वालो पर मुख्यमंत्री ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि गरीबों के जमीन का हक देने,अन्याय कराने और करने वालों को दंडित करने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि जो इन गरीबों के साथ हुआ, क्या कांग्रेस और उसकी शहजादी इन गरीबों से माफी मांगने का काम करेंगी। जनता को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मिर्जापुर में एक कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट आने दीजिए।
सीएम की सोनभद्र को सौगात
-ग्राम उभ्भा में 281 लाभार्थियों को कुल 852 बीघा भूमि का पट्टा आवंटन
-सोनभद्र में 339.80 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 11 परियोजनाओं का शिलान्यास
-उभ्भा गांव के 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया
-11 मृतकों के वारिसों को18.50 लाख की दर से सहायता राशि और उनके परिवार के लिए निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृत की गयी
-20 घायलों को 6 लाख की दर से सहायता राशि
-उभ्भा में पुलिस चौकी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय (बालिका )विद्यालय की स्थापना
-प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत और जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 510 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 201 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किये गए
-उभ्भा गांव के घरों को विद्युतीकरण से संतृप्त किया गया
-उभ्भा के पहाड़ी टोला में 23.54 लाख की लागत से सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ
-उभ्भा के समस्त पात्र परिवारों को राशन कार्ड से संतृप्त किया गया
-उभ्भा को दिव्यांग पेंशन से संतृप्त किया गया
-दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण दिए गए
-उभ्भा के 88 नए लाभार्थियों को वृद्धापेंशन स्वीकृत करके ग्राम को संतृप्त किया गया