Om Prakash Rajbhar News: पेपर लीक मामले में घिरे सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक बेदीराम का नाम सामने आने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ बेटे और सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बेदीराम का नाम सामने आने के बाद सीएम योगी ने राजभर को तलब किया था और उनसे पूरे विवाद पर सफाई मांगी है.


ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर सीएम योगी के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सीएम योगी के दफ्तर की ओर से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है लेकिन, खबरों की मानें तो पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक का नाम आने के बाद सीएम योगी नाराज बताए जा रहे हैं. 


ओम प्रकाश राजभर से मांगी सफाई
पेपर लीक बवाल के बीच सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेदीराम पर एक्शन नहीं होने पर सीएम योगी पर हमला बोला और बेदीराम के इस्तीफे की मांग की है. 


बेदीराम गाजीपुर की जखनियां सीट से सुभासपा के विधायक हैं. उनका नाम पहले भी पेपर लीक में सामने आ चुका है और उन पर यूपी समेत कई राज्यों में मुकदमें भी दर्ज हैं. वायरल वीडियो में बेदीराम खुद पेपर लीक और नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों के लेन-देन की बात करते हुए दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ओम प्रकाश राजभर का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद भी बेदीराम के संदर्भ में नौकरी का जुगाड़ करने का दावा कर रहे हैं. 


बेदीराम को लेकर बढ़े बवाल के बीच गुरुवार को जब ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया था तो वो बैकफुट पर नजर आए. उन्होंने कहा कि आप उनसे ही सवाल पूछिए. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को फटकार लगाई है.


मेरठ में घर में मिली बुजुर्ग महिला का शव, 5 दिन तक सड़ता रहा, परिवार ने भी नहीं ली सुध