लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रहीं ताबड़तोड़ समीक्षा बैठकों का सिलसिला जारी है। जहां आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी एक बार फिर से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारी बैठक में योजनाओं और विभाग की स्थितिप्रेजेंटेशन से सीएम को बताएंगे।


बता दें कि लोकभवन में सुबह 11.30 से बेसिक शिक्षा विभाग और 12.30 से माध्यमिक शिक्षा विभाग की बैठक होगी। इससे पहले 14 जून को सीएम योगी ने शिक्षा विभाग के जिला स्तर तक के अधिकारियों साथ बैठक की थी।


इसके साथ ही सीएम योगी आज UPIDA और पर्यटन विभाग की भी समीक्षा लेंगे। ये बैठक शाम 7:30 बजे होगी। बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की समीक्षा करेंगे। साथ ही मथुरा, काशी,अयोध्या, प्रयागराज जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने 340 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को 22 महीने में बनाने का लक्ष्य दिया है। बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा 303 किमी. के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को 26 महीने में बनाया गया था।